रॉयल एनफील्ड Bullet 350 की कीमतों में हुई वृद्धि

Royal Enfield Bullet 350

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 कंपनी की एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल है और यह बाइक वर्तमान में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें स्टैंडर्ड और इलेक्ट्रिक स्टार्ट शामिल है

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) वर्तमान में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की भारतीय बाजार में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है और यह देश में सबसे अधिक बिकने वाली रॉयल एनफील्ड बाइक में से भी एक है। चेन्नई स्थित दोपहिया वाहन निर्माता ने पिछले महीने क्लासिक 350 और ट्विन 650 की कीमतों की वृद्धि की थी।

रॉयल एनफील्ड ने अब अपनी इस बाइक की कीमतों में भी वृद्धि करने की घोषणा की है। अपने बीएस6 वर्जन में लॉन्च होने के दौरान बुलेट 350 की कीमत 1.21 लाख रुपये थी, लेकिन कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद मोटरसाइकिल का बेस् मूल्य अब बढ़कर 1.30 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली) हो गया है।

कीमतें बढ़ने के बाद अब रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (बुलेट सिल्वर, गोमेद ब्लैक कलर ऑप्शन) के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1,27,094 रूपए की बजाय 1,30,228 रुपये हो गई है, जबकि इलेक्ट्रिक (स्टार्ट ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन) की कीमत अब 1,33,261 रूपए से बढकर 1,36,502 रूपए हो गई है।

Royal Enfield Bullet 350

इसी तरह जैट ब्लैक, रिगल रेड और रॉयल ब्लू की कीमत 1,42,705 रूपए से बढकर 1,46,152 रूपए (सभी कीमतें, शोरूम) तक हो गई है। कीमत में बदलाव के अलावा मोटरसाइकिल के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 346 सीसी सिंगल-सिलेंडर फोर-स्ट्रोक इंजन से संचालित है।

बुलेट 350 में लगा 346 सीसी सिंगल-सिलेंडर फोर-स्ट्रोक इंजन 5,250 आरपीएम पर 19.1 Hp की अधिकतम पावर और 4,000 आरपीएम पर 28 NM का पीक टॉर्क उत्पन करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ रखा गया है।

बता दें कि क्लासिक 350 के सिबलिंग बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) की बिक्री भी शानदार रही है और कंपनी ने जनवरी 2021 में 11,570 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल इसी दौरान 9,559 यूनिट थी। इस तरह इस मोटरसाइकिल की बिक्री में सालाना आधार पर 21.04 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।