Sonalika Tractors की खरीद पर भारी छूट और 20,000 रूपए का सोना

Sonalika Tractors1

फेस्टिव सीजन में सोनालिका ने अपने ट्रैक्टर की खरीद पर ऑफर की पेशकश की है, जिसमें नकद छूट से लेकर 20 हजार रूपए तक का सोना शामिल है

भारतीय ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका ट्रैक्टर्स (Sonalika Tractor) किसानों के बीच एक लोकप्रिय ब्रांड है और इसकी लोकप्रियता का अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि अकेले सितम्बर 2020 की बिक्री में कंपनी ने सालाना आधार पर 46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने सितम्बर 2020 में कुल मिलाकर 17,704 यूनिट की बिक्री की है, जिसमें घरेलू बाजार में 16,000 यूनिट जबकि 1,704 यूनिट को विदेशों में निर्यात किया है।

होशियारपुर की इस कंपनी ने सितंबर 2020 में इंप्लिमेंट्स (कृषि उपकरण) की भी 6,400 यूनिट भी बेचीं, जो एक साल पहले के समान महीने की तुलना में 135 प्रतिशत अधिक है। अब कंपनी फेस्टिव सीजन में भी अपनी इस रफ्तार को बढ़ाने के लिए अपने पोर्टपोलियो में शामिल कई ट्रैक्टरों की खरीद पर आकर्षक स्कीम की पेशकश की है।

राजस्थान के खरीददार 37 एचपी सीरीज वाले सोनालिका एमएम 35 (Sonalika MM 35) को अब केवल 4,79,999 रूपए की शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं, जबकि 50 एचपी की सीरीज वाले सोनालिका सिंकदर डीआई 745III (Sonalika Sinkadar DI 745III) को 5,79,999 रूपए में खरीद सकते हैं। यह ट्रैक्टर ड्यूल क्चल से लैस है।

इसी तरह खरीददार 42 एचपी सीरीज वाले सोनालिका सिकदंर डीआई 45 (Sonalika Sikander DI 45) को 5.69.999 रूपए की बजाय 5,39,999 रूपए की शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं, जबकि 39 एचपी सीरीज वाले सोनालिका सिकंदर डीआई 35 (Sonalika Sikander DI 35) को केवल 39,999 रूपए की डाउनपेमेंट पर घर ला सकते हैं। इसकी कीमत 5.08 रूपए है।

कंपनी ने वादा किया है सोनालिका एमएम 35 ट्रैक्टर की खरीद पर किसानों को 20,000 रूपए की कीमत वाला निश्चितक रूप से सोना प्राप्त होगा। हालांकि यहां यह बात भी ध्यान देने वाली है ये आफर केवल सीमित समय के लिए हैं और स्टॉक उपलब्ध रहने तक उपलब्ध होगा और राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के लिए अलग-अलग ऑफर हो सकते हैं।खरीददार ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

 

आपको बता दें कि सोनालिका ट्रैक्टर भारत में अग्रणी ट्रैक्टर ब्रांड है और देश में नई तकनीक वाले ट्रैक्टरों की एक विशाल श्रृंखला प्रदान करता है। सोनालिका के ट्रैक्टर 20 एचपी से लेकर 90 एचपी तक में आते हैं। सोनालिका ट्रैक्टर की कीमत 3.20 लाख रुपए से शुरू होती है। सबसे महंगा ट्रैक्टर 21.20 लाख रुपए में आता है। सबसे लोकप्रिय सोनालिका ट्रैक्टर मॉडल सोनालिका डीआई 745III, सोनालिका 35 डीआई सिकंदर और सोनालिका डीआई 60 हैं।