गुजरात प्लांट में Suzuki ने किया 1 मिलियन वाहनों का उत्पादन

Maruti Suzuki Baleno 1

SMG ने केवल तीन साल और नौ महीने की अवधि में एक मिलियन यूनिट तक सबसे तेजी से उत्पादन करने वाली कंपनी बन गई है

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (Suzuki Motor Corporation) की सहायक कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (SMG) ने अपने गुजरात प्लांट से करीब 1 मिलियन वाहनों के उत्पादन की घोषणा की है। कंपनी ने यह उपलब्धि 21 अक्टूबर, 2020 को हासिल किया है और यह कारनामा केवल तीन साल और नौ महीने की अवधि में पूरा हुआ है।

आपको बता दें कि कंपनी ने इस प्लांट में फरवरी 2017 में अपने प्रोडक्शन शुरू किया था और बलेनो इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए मॉडल बनी है। कार को भारत सरकार के “मेक इन इंडिया” पहल के तहत भारत में निर्मित किया गया है।

कंपनी ने मारुति सुजुकी बलेनो का प्रोडक्शन फरवरी 2017 में शुरू किया था और इसके बाद जनवरी 2010 में बेहद लोकप्रिय स्विफ्ट हैचबैक का उत्पादन शुरू किया। इसके बाद मार्च 2018 में निर्यात के लिए उत्पादन और जनवरी 2019 में वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए दूसरा उत्पादन प्लांट जिसे बी प्लांट और पॉवरट्रेन प्लांट के नाम से जाना जाता है।

दूसरे प्लांट में भी कंपनी ने भारत और विदेशों में बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रोडक्शन शुरू किया। जहां वित्त वर्ष 2019 में सुजुकी ने 82 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ लगभग 1.44 मिलियन यूनिट की बिक्री की है, जिसमें भारत में 85 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ लगभग 1.58 मिलियन यूनिट का उत्पादन किया है।

इनमें से SMG का उत्पादन भारत में 25 प्रतिशत यूनिट के उत्पादन का था, जो लगभग 4,10,000 यूनिट के साथ-साथ 141 प्रतिशत सालाना वृद्धि थी। आने वाले दिनों में भी यह जापानी निर्माता कंपनी खरीददारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्पादन जारी रखेगी।

अहमदाबाद, गुजरात में स्थित सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड मार्च 2020 के अंत तक 126.8 बिलियन रुपये (100 प्रतिशत सुजुकी निवेश) के निवेश के साथ 1,800 लोगों को रोजगार भी दे रहा है। आने वाले सालों में मारुति सुजुकी के घरेलू पोर्टफोलियो के विस्तार के साथ, SMG पहले से कहीं ज्यादा व्यस्त हो सकती है।

फिलहाल देश में में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के बीच भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग इन दिनों रिकवरी की राह पर है और बिक्री में मारुति सुजुकी की बलेनो और स्विफ्ट अच्छा योदगान दे रही है। ऑटो सेक्टर इस कैलेंडर वर्ष को ज्यादा बिक्री के साथ समाप्त करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।