भारत में BS6 Benelli Imperiale 400 हुई लॉन्च, कीमत 1.99 लाख से शुरू

Benelli Imperiale

भारत में BS6 बेनेली इम्पीरियल 400 (Benelli Imperiale 400) का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) और जावा 42 (Jawa 42) से है

बेनेली इंडिया (Benelli India) ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती पेशकश बेनेली इम्पीरियल 400 (Benelli Imperiale 400) के बीएस6 एडिशन को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड बाइक की शोरूम कीमत सिल्वर कलर ऑप्शन के लिए 1.99 लाख रुपये रखी गई है, जो इसके आउटगोइंग मॉडल की तुलना में 20,000 रुपए ज्यादा है। इसी तरह रेड और ब्लैक कलर की कीमत 2,10,900 रुपये है, जो बीएस4 मॉडल से 21,000 रूपए ज्यादा है।

बाइक के इंजन में कैटेलिटिक कन्वर्टर को जोड़ने के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। बाइक 374 सीसी के फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, एसओएचसी, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से पावर लेना जारी रखती है और यह यूनिट 21 पीएस की पावर और 29 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

बेनेली इम्पीरियल 400 एक डबल-क्रैडल फ्रेम पर है और इसका कुल वजन 205 किलो है। संस्पेंशन में फ्रंट में 41 मिमी के टेलीस्कोपिक फॉर्क और रियर में प्री-लोड एडजस्टेबल यूनिट के साथ है। बेनेली इम्पीरियल 400 एक क्लासिक लुक वाली बाइक है। बेनेली इम्पीरियल 400 सामने से बेहद साधारण लेकिन आकर्षक दिखाई देती है। क्लासिक लुक देने के लिए इसके हेडलैंप को गोलाकार रखा गया है। बाइक में ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाए गए हैं।

Benelli Imperiale-2

फ्रंट में बाइक को 19 इंच के व्हील के साथ 300 मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर में 240 मिमी डिस्क के साथ 18 इंच का व्हील है, जो ड्यूल चैनल एबीएस से स्टैंडर्ड के रूप में जुड़ा है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए इस बाइक को 3-साल की अनलिमिटेड किमी वारंटी के साथ पेश किया है।

कंपनी ने इस बाइक के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है और इच्छुक ग्राहक इस रेट्रो क्रूजर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या कंपनी की डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। बुकिंग के लिए 6,000 रुपए की टोकन राशि निर्धारित की गई है और अगस्त 2020 के पहले सप्ताह से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

Benelli Imperiale-3

भारत में बेनेली इम्पीरियल 400 का पहले की तरह ही रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) से मुकाबला जारी है, जिसकी कीमत 1.57 लाख रुपए है। इसी तरह जावा 42 (Jawa 42) भी इस बाइक के मुकाबले है, जिसकी शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपए है।