भारत में बीएमडब्ल्यू X3 फेसलिफ्ट फरवरी 2022 में होगी लॉन्च

BMW X3 Facelift

बीएमडब्ल्यू X3 फेसलिफ्ट को मौजूदा 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, पेट्रोल और 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, डीजल इंजन के साथ फरवरी 2022 में पेश किया जाएगा

जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया भारत में अपनी प्रमुख एसयूवी बीएमडब्ल्यू एक्स3 फेसलिफ़्ट को लॉन्च करने की योजना बना रही है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट का दावा है कि कंपनी इस कार को फरवरी 2022 में भारत में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट का यह भी कहना है कि कंपनी इस कार की प्री-बुकिंग 2022 के पहले महीने में शुरु कर देगी।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि बीएमडब्ल्यू इस साल के मध्य में वैश्विक स्तर पर अपनी इस लोकप्रिय एसयूवी के अपडेटेड वर्जन का अनावरण किया है और कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भारत में बीएमडब्ल्यू एक्स3 एक्सड्राइव30आई स्पोर्टएक्स को भी लॉन्च किया है। फेसलिफ्ट मॉडल में मौजूदा मॉडल के मुकाबले एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं।

एक्सटीरियर में बीएमडब्ल्यू एक्स3 फेसलिफ्ट में नए डिज़ाइन वाला एलईडी हेडलैम्प्स, बड़ा फ्रंट ग्रिल, अपडेट फ्रंट व रियर, 19 इंच के अलॉय व्हील और नए डिज़ाइन वाले एलईडी टेल लैंप हैं। इसके मुकाबले भारत में पहले से उपलब्ध एक्स3 एम वर्जन ज्यादा आक्रामक एक्सटीरियर के साथ आता है, जिसमें बेहतर कूलिंग, एम-विशिष्ट रियर बम्पर के साथ-साथ बड़े एयर इनलेट वाला बोल्ड फ्रंट बम्पर है।दूसरी ओर एम स्पोर्ट पैकेज स्पोर्टियर-दिखने वाले एक्सटीरियर के साथ आता है। वर्तमान में बीएमडब्ल्यू एक्स3 की कीमत 57.90 लाख रूपए से लेकर 64.90 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए के बीच है। हालाँकि उम्मीद है कि फेसलिफ्ट मॉडल के साथ कार की कीमतों में वृद्धि होगी। कार के केबिन लेआउट को भी अपडेट किया गया है।

कार को ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच का डिजिटल गेज क्लस्टर, नया आईड्राइव कनेक्टिविटी मिलती है। एम मॉडल अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में एम लोगो, एम-स्टीयरिंग व्हील, एम-ब्रांडेड सीटबेल्ट और 20-इंच वाले अलॉय व्हील और स्पोर्ट सीट के साथ आता है।2022 बीएमडब्ल्यू एक्स3 फेसलिफ्ट को पावर देने के लिए मौजूदा 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, पेट्रोल और 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें पहला 248 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 188 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। दोनों पॉवरट्रेन आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़े हुए हैं, जो कि AWD सिस्टम के माध्यम से सभी चारों व्हील को पावर भेजता है।