नवंबर 2021 में कॉम्पैक्ट एसयूवी पर सबसे ज्यादा छूट – एक्सयूवी300 से विटारा ब्रेज़ा तक

Mahindra XUV300

नवंबर 2021 में कॉम्पैक्ट एसयूवी की खरीद पर 49,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सबसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में से एक है और यह न केवल बहुत सारे खरीदारों को आकर्षित करता है, बल्कि लगभग सभी कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं। यही वजह है कि यहाँ एक से बढ़कर एक पेशकश हैं। हम यहाँ नवंबर 2021 में सबसे ज्यादा छूट वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में बता रहे हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी300

नवंबर 2021 में महिंद्रा एक्सयूवी300 की खरीद पर बेहतर डिस्काउंट उपलब्ध है। खरीददार इस महीने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 49,000 रुपए तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इसकी खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट, 25,000 रुपए का का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। इसके अलावा इस कार की खरीद पर 5,000 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज भी ऑफर का हिस्सा है।

होंडा डब्ल्यूआर-वी

नवंबर 2021 में होंडा डब्ल्यूआर-वी की खरीद पर 30,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें 5,000 रुपए की नकद छूट, 5,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इसके अलावा इस कार की खरीद पर 6,058 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज भी उपलब्ध है, जबकि पुरानी होंडा कार को एक्सचेंज करने पर 9,000 रुपए की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा

इस महीने मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की खरीद पर कुल मिलाकर 23,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें 5,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। कंपनी देश में इस कार के नए जेनरेशन पर भी कार्य कर रही है, जिसे देश में 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर

टोयोटा अर्बन क्रूजर की खरीद पर इस महीने 15,000 रूपए तक की छूट है। हालांकि इस कार की खरीद पर कोई नकद छूट या कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसे 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। चूंकि अर्बन क्रूजर मूल रूप से विटारा ब्रेजा रिबैज वर्जन है और देश में अगले साल ब्रेजा को नया जेनरेशन मिलने वाला है। इसलिए उम्मीद है कि अर्बन क्रूजर को भी नया जेनरेशन अपडेट मिलेगा।

टाटा नेक्सन

पिछले कई महीनों से टाटा नेक्सन की बिक्री हर महीने 10,000 यूनिट के पार हो रही है और कंपनी नवंबर 2021 में भी इस कार की बिक्री को बढ़ाने के लिए छूट की पेशकश कर रही है। नवंबर 2021 में इस कार की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन सभी वेरिएंट पर 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है, जबकि डीजल वेरिएंट (डार्क एडिशन को छोड़कर) की खरीद पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।