बजाज पल्सर 125 ने 100-125cc मोटरसाइकिल बिक्री में होंडा को पछाड़ने में की मदद

Bajaj Pulsar 125 Split Seat

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने व्यापक लाइनअप के कारण अप्रैल-नवंबर 2020 में भारत में अपने किफायती मोटरसाइकिलों की बिक्री का नेतृत्व करना जारी रखा है

साल 2020 की शुरूआत भले ही दोपहिया उद्योग के लिए सही नहीं थी लेकिन पिछले चार महीनों से बेहतर रिकवरी दर्ज की गई है। हालांकि मोटरसाइकिलों के एंट्री लेवल सेगमेंट (100-125cc) की बिक्री में काफी गिरावट देखी गई है, लेकिन इस तथ्य से इंकार भी नहीं है कि हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने इस सेगमेंट में नेतृत्व करना जारी रखा है।

हालांकि पिछले साल की तुलना में इसी अवधि में बाइक की बिक्री में 9 लाख यूनिट्स से ज्यादा की गिरावट देखी गई है, क्योंकि पिछले साल अप्रैल से लेकर नवंबर के बीच में हीरो ने इस सेगमेंट की 41,67,645 बाइक बेचीं थी, लेकिन इस साल यह संख्या 33,30,889 यूनिट हो गई है।

इस तरह इस गिरावट के बाद भी हीरो मोटोकॉर्प की देश भर में व्यापक रिटेल और सर्विस नेटवर्क की बदौलत भारतीय ऑटोमोटिव बाजार के दोपहिया सेगमेंट में सबसे मजबूत उपस्थिति दर्ज है। वर्तमान में हीरो के पास 100-125cc सेगमेंट में स्प्लेंडर प्लस (Splendor Plus), सुपर स्प्लेंडर (Super Splendor), पैशन प्रो (Passion Pro), एचएफ डीलक्स (HF Deluxe) और ग्लैमर (Glamour) जैसे 5 महत्वपूर्ण वाहन शामिल हैं।

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने इस साल अप्रैल से नवंबर 2020 के बीच 7,96,123 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 9,55,020 यूनिट थी। इसी तरह होंडा टूव्हीलर (Honda Two-wheelers) की बिक्री इसी अवधि में 7,62,726 यूनिट्स की रही, जो कि पिछले साल 9,73,837 यूनिट थी। इस तरह स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि बजाज ऑटो ने इस सेगमेंट में होंडा को दूसरे से तीसरे स्थान पर लाने में कामयाब रही है।

बता दें कि होंडा के पोर्टफोलियो में इस सेगमेंट में होंडा शाइन (Shine), सीडी 110 ड्रीम (CD 110 Dream), लिवो (Livo) और एसपी 125 (SP 125) शामिल है। जबकि बजाज ऑटो CT100, CT110, प्लेटिना 100, प्लेटिना 110 एच-गियर और पल्सर 125 की बिक्री करती है। यहाँ बजाज की बिक्री में पल्सर 125 ने दमदार योगदान दिया है, जिसके कारण वह इस सेगमेंट में होंडा को हराने में कामयाब रही है।

100-125cc सेगमेंट में चौथा स्थान टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) को मिला है और इस भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता ने अप्रैल से नवंबर 2020 के बीच 2,09,359 यूनिट की बिक्री करने में कामयाब रही है। इसके तुलना में कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि में 3,12,834 यूनिट की बिक्री की थी।

कंपनी ने हाल ही में ‘फिएरो’ नाम का ट्रेडमार्क रजिस्टर किया है, जिसके बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह अपनी आने वाली 125cc बाइक के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। टीवीएस इस सेगमेंट में स्पोर्ट (Sport), Radeon और सिटी प्लस (City Plus) नाम के केवल तीन प्रोडक्ट की पेशकश करता है, जबकि विक्टर (Victor) को अभी बीएस6 में अपग्रेड नहीं किया गया है।