प्रोडक्शन स्पेक टाटा ग्रेविटास पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

Production-Spec Tata Gravitas

टाटा ग्रेविटास को अगले साल फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है और यह अपने डोनर मॉडल हैरियर की तुलना में ज्यादा लंबी होगी

भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की अगली बड़ी लॉन्च 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी टाटा ग्रेविटास है। यह एसयूवी मूलरूप से टाटा हैरियर (Tata Harrier) का बड़ा और तीन-पंक्ति वाला मॉडल है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus), नई जेनरेशन एक्सयूवी 500 (nex-gen Mahindra XUV500), आगामी फोर्ड सी-एसयूवी (Ford C-SUV), जीप कम्पास (Jeep Compass) और आगामी 7-सीटर हुंडई क्रेटा (7- seater Hyundai Creta) से होगा।

टाटा मोटर्स ने 2020 ऑटो एक्सपो में Gravitas को इसके प्रोडक्शन फॉर्म में शोकेस किया था और पिछले कई महीनों से इस कार को नियमित तौर पर भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है। हालांकि भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इस कार की लॉन्च में देरी हुई है।

टाटा ग्रेविटास को लैंड रोवर के डी 8 प्लेटफॉर्म से प्राप्त OMEGA (ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफ़िशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड) आर्किटेक्चर पर विकसित किया जा रहा है और यह टाटा हैरियर के इंपैक्ट डिज़ाइन 2.0 लैंग्वेज का पालन करती है। ग्रेविटास अपने 5-सीटर हैरियर की तुलना में 63 मिमी ज्यादा लंबी और 80 मिमी ज्यादा ऊंची है। हालांकि दोनों का व्हीलबेस 2,741 मिमी है।

कंपनी ने कार में अतिरिक्त सीटों को समायोजित करने के लिए रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल किया है, जिसे इसके रियर प्रोफाइल पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। कार को नए डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील मिलते हैं और साइड में अपडेट के साथ रियर को फिर से डिज़ाइन किया है।

हाल ही में इस कार के प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं, जिसमें इसे अपग्रेड टेलगेट में क्रोम की एक मोटी स्ट्रिप देखा जा सकती है। टेलगेट पर ग्रेविटास नाम भी देखा जा सकता है। इसके अलावा हॉरिजेंटल रैपराउंड एलईडी टेल लैंप्स के साथ स्टॉप लैंप, वाइपर और रूफ रेल भी नजर आ रहा है।

पावर देने के लिए इसमें 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 170 पीएस की अधिकतम पावर और 350 एनएम के पीक टॉर्क का उत्पादन करता है। इंजन स्टैंडर्ड के रूप में छह-स्पीड मैनुअल से जुड़ा हुआ है, जबकि एक विकल्प के रूप में एक छह-स्पीड टोक़ कनवर्टर ऑटोमेटिक के साथ होगा।

उम्मीद है कि ग्रेविटास को हैरियर से अलग करने के लिए इसे नए कलर स्कीम के साथ बेचा जाएगा। कंपनी इस कार में हैरियर के सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि यहां कुछ सूक्ष्म सुधारों की भी अपेक्षा की जा सकती है। ग्रेविटास को फरवरी 2020 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।