नवंबर 2020 में Bajaj Auto ने की 4,22,240 यूनिट की बिक्री

bajaj-pulsar3

बजाज ऑटो ने नवंबर 2020 में कुल मिलाकर 4,22,240 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि 5 प्रतिशत की वृद्धि है

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की नवम्बर 2020 में की गई बिक्री के आकड़े सामने आ गए हैं और कंपनी ने सालाना आधार पर 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने नवम्बर 2020 में कुल मिलाकर 4,22,240 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 4,03,223 यूनिट थी।

बजाज ऑटो ने बीएसई फाइलिंग में कहा है कि नवंबर 2020 में बजाज की घरेलू बिक्री 2,07,775 यूनिट्स की तुलना में 1,98,933 इकाई रही, जो 4 प्रतिशत की गिरावट है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 3,43,446 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी, जो कि 12 प्रतिशत बढ़कर 3,84,993 यूनिट हो गई है।

इसी तरह कमर्शियल वाहनों को लेकर कंपनी का कहना है कि नवम्बर 2020 में यह 38 प्रतिशत घटकर 37,247 यूनिट रह गई है, जो कि पिछले साल इसी महीने में 59,777 यूनिट थी। इसके अलावा नवंबर में निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 2,23,307 यूनिट हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1,95,448 यूनिट था।

बता दें कि बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अक्टूबर 2020 में बिक्री के मामले में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की थी और कंपनी ने कुल मिलाकर 5,12,038 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी, जो कि पिछले साल अक्टूबर 2019 में 4,63,208 यूनिट था। इस तरह बजाज की बिक्री में सलाना आधार पर 11 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी।

दूसरी ओर भारत में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक (Bajaj Chetak Electric) की बिक्री 1,000 हजार यूनिट को पार कर चुकी है। हालांकि निश्चित रूप से यह बजाज के कुल व्यापार की मात्रा का एक छोटा प्रतिशत है, लेकिन यह कदम और बिक्री के यह संकेत कंपनी के लिए अच्छे माने जा रहे हैं।

इसके अलावा हाल ही में बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) ब्रांड ने भारतीय बाजार में 20 साल पूरे कर लिए हैं और यह अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्टी कम्यूटर और एंट्री-लेवल प्रीमियम मोटरसाइकिल में से एक बन गई है। भारतीय बाइक उद्योग में सबसे बड़े नामों में से एक बजाज पल्सर का साल 2000 में अनावरण हुआ था।