भारत में Aprilia SXR 160 की प्री-बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

Piaggio Aprilia SXR 160

अप्रिलिया SXR 160 की कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होने की उम्मीद है और यह ब्रांड के 160 सीसी रेंज को मजबूत करेगा

अप्रिलिया (Aprilia) भारतीय बाजार में अप्रिलिया SXR 160 (Aprilia SXR 160) स्कूटर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और कंपनी ने इस मैक्सी-स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसके तहत इस स्कटूर को ऑनलाइन या डीलरशिप के माध्यम से बुक कराया जा सकता है, जिसकी शुरुआती टोकन राशि 5,000 रूपए तय की है। कंपनी आने वाले सप्ताह में इस स्कूटर को लॉन्च करने के साथ ही इसकी डिलीवरी शुरू कर सकती है।

पियाजियो इंडिया (Piaggio India) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक Diego Graffi ने कहा कि यह हमारे प्रीमियम स्कूटर के रूप में एक शानदार एहसास है। अप्रिलिया एसएक्सआर 160 ने उत्पादन लाइनों से बाहर आना शुरू कर दिया है। हालांकि 2020 चुनौतियों से भरा साल था, लेकिन हम जल्द से जल्द बहुप्रतीक्षित स्कूटर देने के अपने वादे को पूरा करने के लिए दृढ़ थे।

Diego Graffi ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने अब अपने प्रतिष्ठित ग्राहकों के लिए, हमारे ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ पूरे भारत में सभी डीलरशिप पर SXR 160 की प्री-बुकिंग खोल दी है। हमें विश्वास है कि अप्रिलिया SXR 160 अपने अद्वितीय नई पीढ़ी के डिजाइन और तकनीकी रूप से उन्नत सुविधाओं के साथ अपने प्रसंशकों के लिए एक नया अनुभव बनाएगा।

Piaggio Aprilia SXR 1602

बता दें कि खरीददारों के लिए यह स्कूटर ग्लॉसी रेड, मैट ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट और मैट ब्लैक कलर स्कीम में उपलब्ध होगा। नई एसएक्सआर160 आल न्यू डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर टच स्विच, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ऑल-एलईडी लाइटिंग के साथ-साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं से लैस होगा। अन्य इक्वीपमेंट सूची में नए हैंडलबार, 12 इंच के अलॉय व्हील, अंडर-सीट स्टोरेज के साथ-साथ ABS भी होंगे।

अप्रैलिया एसएक्सआर 160 अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली स्कूटर होगा और इसे पावर देने के लिए 160 cc वाला 3 वाल्व, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा। यह इंजन SR160 पर भी ड्यूटी करता है, जो कि 7,600 आरपीएम पर 10.84 एचपी की अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.6 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन CVT गियरबॉक्स के साथ आएगा।

Piaggio Aprilia SXR 1603

स्कूटर के सस्पेंशन ड्यूटी में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर होगा, जबकि ब्रेकिंग परफॉर्मेंस ट्विन पॉट कैलिपर्स के साथ डिस्क ब्रेक के साथ आएगी। भारत में अप्रिलिया एसएक्सआर 160 की कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। कंपनी ने इस नए स्कूटर का प्रोडक्शन इस महीने की शुरुआत में बारामती के पियाजियो प्लांट में किया है।