भारत में अप्रिलिया एसएक्सआर 125 हुई लॉन्च, कीमत 1.16 लाख रूपए

Aprilia-SXR-125-2.jpg

अप्रिलिया एसएक्सआर 125 को पावर देने के लिए 125cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिला है, जो कि 7,600 आरपीएम पर 9.52 पीएस अधिकतम पावर और 6,250 आरपीएम पर 9.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन करता है

पियाजियो इंडिया ने आखिरकार भारत में अप्रैलिया एसएक्सआर 125 मैक्सी-स्कूटर को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 1.16 लाख रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। डिजाइन के मामले में यह स्कूटर अपने बड़े भाई एसएक्सआर 160 की तरह है, जिसे पिछले साल के अंत में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। अप्रिलिया एसएक्सआर 125 दरअसल एसएक्सआर 160 से अपने कई फीचर्स और सायकल पार्ट को साझा करता है। एसएक्सआर 125 के लिए बुकिंग पहले से ही डीलरशिप और कंपनी की वेबसाइट पर 5,000 की टोकन राशि के साथ खुली हैं।

अप्रैलिया एसएक्सआर 125 मैक्सी-स्कूटर के अन्य आकर्षण में एलईडी टेल लैंप, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, बोल्ड एग्जॉस्ट आउटलेट, मस्कुलर बॉडी पैनल, लम्बी विंडस्क्रीन, वाइड सीट लेआउट, ग्लोवबॉक्स, यूएसबी चार्जर, सीट के नीचे बड़ा अंडर-स्टोरेज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।

अप्रिलिया एसएक्सआर 125 के सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फोर्क्स की एक जोड़ी और रियर में एडजेस्टेबल मोनोशॉक शामिल है, जबकि ब्रेकिंग सिस्टम को 220 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और 140 मिमी रियर ड्रम ब्रेक के माध्यम से कंट्रोल किया जाता है। यह स्कूटर एबीएस के बजाय सीबीएस के साथ आता है।

Aprilia-SXR-160-instrument-cluster

अप्रिलिया एसएक्सआर 125 को पावर देने के लिए 125cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिला है, जो कि 7,600 आरपीएम पर 9.52 पीएस अधिकतम पावर और 6,250 आरपीएम पर 9.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन करता है। खरीददारों के लिए यह स्कूटर रेड, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट के साथ चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

एसएक्सआर 125 की लम्बाई 1,963 मिमी, चौड़ाई 803 मिमी और व्हीलबेस 1,361 मिमी का है। इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील्स आते हैं। भारत में अप्रिलिया एसएक्सआर 125 का मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट से है। एनटॉर्क 71,095 रूपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

Aprilia-SXR-125-3.jpg

वहीं बर्गमैन स्ट्रीट का सबसे किफायती एडिशन 82,700 रूपए में उपलब्ध है। इस तरह स्पष्ट रूप से एसएक्सआर 125 अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में बहुत अधिक महंगा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इसे खरीददारों की कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।