अप्रिलिया स्कूटर 6,728 रुपए तक हुए महँगे – स्टॉर्म 125, SXR 160, RST कार्बन

aprilia-sxr-160

अप्रिलिया स्कूटर की कीमतों में 6,276 रुपए से लेकर 6,728 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है, जिसमें 125 सीसी और 160 सीसी रेंज के स्कूटर शामिल हैं

इनपुट लागतों की कीमतों में वृद्धि के कारण पिछले 6 महीनों में कई दोपहिया वाहन निर्माताओं ने अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसी कड़ी में अब अप्रिलिया ने भी अपनी रेंज में उपलब्ध स्कूटर की कीमतों में वृद्धि कर दी है। कंपनी भारत में 125 सीसी और 160 सीसी की रेंज में स्कूटर्स की पेशकश करती है।

अप्रिलिया ने अपने स्कूटरों की कीमतों में 6,276 रुपए से लेकर 6,728 रुपए तक की बढ़ोतरी की है, जहाँ सबसे किफायती मॉडल अप्रिलिया स्टॉर्म डिस्क है, जिसकी कीमत अब 1,06,331 रुपए हो गई है। वहीं अप्रिलिया एसआर आरएसटी 125 की नई कीमत 1,15,877 रुपए हो गई है और इसमें 6,428 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

इसके बाद अप्रिलिया एसआर आरएसटी 160 है, जो 1,25,895 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि 6,549 रुपए की बढ़ोतरी के साथ अप्रिलिया एसएक्सआर 125 की नई कीमत 1,27,206 रुपए हो गई है। इसी प्रकार अप्रिलिया एसआर आरएसटी कार्बन वेरिएंट में रुचि रखने वाले लोगों को 1,28,406 रुपए का भुगतान करना होगा, जो कि 6,577 रुपए की वृद्धि है।Aprilia SXR 160

अप्रिलिया मॉडल नई कीमत (एक्स-शोरूम) पुरानी कीमत (एक्स-शोरूम) अंतर 
स्टॉर्म 125 1,06,331 रूपए 1,00,005 रूपए 6,276 रूपए
एसआर एसटी 125 1,15,887 रूपए 1,09,449 रूपए 6,428 रूपए
एसआर एसटी 160 1,25,895 रूपए 1,19,348 रूपए 6,547 रूपए
एसआर एसटी रेस 1,35,147 रूपए 1,28,490 रूपए 6,657 रूपए
एसआर एसटी कॉर्बन 1,28,406 रूपए 1,21,829 रूपए 6,577 रूपए
एसएक्सआर 125 1,27,206 रूपए 1,20,657 रूपए 6,549 रूपए
एसएक्सआर 160 1,38,843 रूपए 1,31,755 रूपए 6,728 रूपए

अप्रिलिया एसआर आरएसटी रेस अब 6,657 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,35,147 रुपए में उपलब्ध है, वहीं अप्रैलिया एसएक्सआर 160 की कीमत में सबसे ज्यादा 6,728 रुपए की वृद्धि की गई है और अब यह 1,38,483 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। इस तरह देखा जाए तो अन्य दोपहिया निर्माताओं द्वारा घोषित मूल्य वृद्धि की तुलना में अप्रिलिया स्कूटरों की कीमतों में ज्यादा वृद्धि की गई है।

अप्रिलिया 125 सीसी स्कूटर का प्रमुख मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क 125, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीम 125, एवेनिस, यामाहा RayZR, फैसिनो, होंगा ग्रेजिया और हीरो मैस्ट्रो एज जैसे स्कूटर से है। वहीं 160 सीसी सेगमेंट में अप्रिलिया का मुकाबला एरोक्स 155 से है। एरोक्स 155 को पिछले साल सितंबर में 1.29 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब इसकी कीमत लगभग 1.37 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।Aprilia-SXR-125-2.jpgअप्रिलिया 125 सीसी स्कूटर 125 सीसी, 4V TECH FI इंजन द्वारा संचालित है, जो 9.92 पीएस की पावर और 9.7 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं अप्रिलिया 160 में 160 सीसी मोटर का इस्तेमाल किया है, जो कि 11 पीएस की पावर और 11.6 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। भविष्य में अप्रिलिया भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च कर सकती है।