भारत में लॉन्च हुई 6 दमदार बाइक – Honda Hornet 2.0 से Meteor 350 तक

Meteor 350 1

यहाँ भारत में हाल ही में लॉन्च हुई मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार से जाना जा सकता है, जिसमें होंडा Hornet 2.0 से लेकर Meteor 350 शामिल है

भारत दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल बाजार में से एक है। यही वजह है कि यहाँ पर तमाम कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च करती रहती हैं। इसी कड़ी में हाल ही में फेस्टिव सीजन को देखते हुए देश में कार्यरत कई बाइक निर्माता कंपनियों ने ज्यादा खरीददारों को लुभाने लिए अपने अपने कई नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया है।

भारत में हाल ही में लॉन्च हुई इन बाइक्स में हर सेगमेंट की बाइक हैं। कहने का अर्थ है कि कंपनियों ने भारत में कम्यूटर बाइक से लेकर रेट्रो लुक वाली बाइक तक को लॉन्च किया है। आइए इस लेख में इन सभी बाइक के बारे में जानते हैं:

1. होंडा हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0)

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में Hornet 2.0 को भारत में लॉन्च किया था। इसका मुकाबला TVS Apache RTR 200 4V और Bajaj Pulsar NS200 से है। बाइक की एक्स शोरूम गुरुग्राम कीमत 1,26,345 रुपये है। Hornet 2.0 Pearl Igneous Black, Matte Sangria Red Metallic, Matte Axis Grey Metallic और Matte Marvel Blue Metallic के 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

बाइक में नया पावरफुल व इफीशिएंट 184cc HET BSVI PGM-FI इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 17.03 hp की पावर और 16.1 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है, इंजन के साथ पिस्टन कूलिंग जेट भी दिया गया है। यह हीट एब्जॉर्बेंट के रूप में काम करता है इंजन थर्मल इफीशिएंसी को बेहतर बनाते हुए यह सुपीरियर माइलेज प्राप्त करने में मददगार है। Hornet 2.0 का लुक मस्क्युलर व स्पोर्टी है।

2. टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी (TVS Apache RTR 200 4V)

टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में TVS Apache RTR 200 4V के बीएस6 मॉडल को लॉन्च किया है। इस बाइक में मल्टीपल राइडिंग मोड्स और एडजस्टेबल सस्पेंशन मिला है, जो कि फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स हैं। ये नए फीचर केवल डुअल-चैनल वर्जन में मिलेते हैं। Apache RTR 200 4V के सिंगल-चैनल एबीएस मॉडल की कीमत 1.25 लाख और डुअल-चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1.31 लाख रुपये है।

TVS Apache RTR 200 4V को पावर देने के लिए 198 सीसी, सिंगल सिलिंडर, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन मिला है, जो कि 8500 आरपीएम पर 20.2 bhp का मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 18.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

3. हीरो एक्ट्रीम 200एस (Hero Xtreme 200S)

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपने Hero Xtreme 200S के बीएस6 एडिशन को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये है। इस बाइक को पावर देने के लिए 200 सीसी का फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिला है, जिसमें एडवांस्ड XSens तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

बीएस6 अवतार में बाइक इंजन 8,500 आरपीएम पर 18 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,500 आरपीएम पर 16.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और यह 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। बाइक में अब एयर कूलर दिया गया है, जिससे बेहतर राइडिंग अनुभव मिलता है और इससे इंजन में ओवरहीटिंग की परेशानी नहीं आती है।

4. सुजुकी गिक्सर सीरीज (Suzuki Gixxer Series)

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन इस साल अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। इस मौके पर कंपनी ने दुनिया भर में अपनी कारों और दोपहिया वाहनों के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। इसी कड़ी में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में Gixxer 155 और Gixxer 250 सीरीज के लिए नए कलर वेरिएंट पेश किए हैं। इस तरह भारतीय बाजार में Suzuki Gixxer SF 250 अब नई ट्राइटन ब्लू/सिल्वर कलर स्कीम में उपलब्ध है।

Suzuki Gixxer SF 250 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत अब 1.76 लाख रुपये है, जबकि नए ट्राइटन ब्लू कलर वेरिएंट की कीमत 1.77 लाख रुपये है, जो स्टैंडर्ड वेरिएंट से थोड़ी महंगी है। इसके अलावा सुजुकी की 100वीं वर्षगांठ के समारोह के हिस्से के रूप में Gixxer 155 सुजुकी रेसिंग ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 1,16,060 लाख रूपए है।

5. रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350)

रॉयल एनफील्ड ने भारत में थंडरबर्ड सीरीज को रिप्लेस करने वाली Royal Enfield Meteor 350 बाइक को हाल ही लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 1.75 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 1.90 लाख (शोरूम) रुपये तक जाता है।

Royal Enfield Meteor 350 में पावर देने के लिए G-सीरीज का 349 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.4 PS की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

6. होडा हाइनेस सीबी350 (Honda H’Ness CB 350)

हाल ही में भारत में Honda Motorcycle and Scooter ने अपने रेट्रो लुक वाली बाइक होंडा हाइनेस सीबी350 को लॉन्च किया है। यह बाइक Royal Enfield Meteor 350 के मुकाबले है और इसकी शुरूआती कीमत 1.90 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तय की गई है।

नई Honda H’Ness CB 350 को पावर देने के लिए 348 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल, 4-स्ट्रोक, OHC इंजन दिया मिला है, जो कि 5,500 आरपीएम पर 20.8bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।