टेस्टिंग के दौरान Tata HBX मनाली-लेह हाइवे पर आई नजर – वीडियो

Tata HBX interior

टाटा एचबीएक्स को कंपनी के ALFA प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा, इस प्लेटफार्म पर अल्ट्रोज़ को भी विकसित किया गया है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की आगामी लाइनअप में टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas), टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) और टाटा अल्ट्रोज ईवी (Tata Altroz ​​EV) जैसी कई कारें हैं, जिन्हें आने वाले समय में लॉन्च किया जाना है। टाटा मोटर्स ने इन सभी वाहनों को 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था और भविष्य की योजनाओं का खुलासा किया है।

टाटा मोटर्स ने पहले कहा है कि वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले कंपनी टाटा ग्रेविटास एसयूवी को लॉन्च कर देगी। हालांकि अभी तक कंपनी ने कोई डेडलाइन नहीं बताई है, लेकिन हाल ही में टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) मनाली-लेह हाइवे पर टेस्टिंग के दौरान नजर आई है।

टेस्टिंग की जा रही कार कवर से ढ़की हुई थी, जिससे इसके डिजाइन विवरण स्पष्ट तौर पर नजर नहीं आ सके हैं, लेकिन इसके छोटे डाइमेंशन और क्रॉसओवर रुख इसे पहचानने में आसानी से मदद करते हैं। इसके अलावा हमने कई बार HBX को टेस्टिंग के दौरान देखा है, जिससे स्पष्ट है कि कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च करने की योजना बना रही है।

एचबीएक्स मिनी-एसयूवी को लॉन्च करने की योजना 2020 के अंत तक थी, लेकिन भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण अन्य निर्माताओं की तरह टाटा मोटर्स को भी देरी हुई है। ऑटो एक्सपो में शोकेस किए जाने के दौरान वाहन पहले से ही अपने प्रोडक्शन फॉर्म के नजदीक था। अब हमें उम्मीद है कि इसे अगले साल छमाही में लॉन्च किया जाएगा।

टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) को कंपनी के ALFA प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा। इस प्लेटफार्म पर अल्ट्रोज़ को भी विकसित किया गया है। इसकी स्टाइल इंपैक्ट 2.0 डिज़ाइन लैंग्वेज पर आधारित होगी, जबकि पावर देने के लिए इसमें 1.2-लीटर, इनलाइन -3, नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

कार को मिलने जा रहा 1.2-लीटर यूनिट 86 पीएस की अधिकतम पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है, और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा जाएगा। 5-स्पीड एएमटी को बाद में एक विकल्प के रूप में पेश किया जा सकता है।इसके अलावा टाटा 1.5-लीटर डीज़ल इंजन (100 PS और 200 Nm) को विकल्प के रूप में भी पेश कर सकती है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT में भी हो सकती है। लॉन्च के बाद Tata HBX का मुकाबला Maruti Suzuki Ignis और Ford Freestyle से होगा। टाटा मोटर्स HBX का इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी ला सकती है। टाटा मोटर्स बहुत जल्द Altroz ​​का टर्बो-पेट्रोल मॉडल लॉन्च करने वाली है। अल्ट्रोज़ टर्बो के स्पेसिफिकेशन और कीमत पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुके हैं।