भारत में टीवीएस के आने वाले 5 दोपहिया वाहन

tvs-creon-electric-1

यहाँ भारत में आने वाली पाँच आगामी टीवीएस मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की सूची दी गई है, जिन्हें भविष्य में लॉन्च किया जा सकता है

भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर्स कंपनी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। यह कंपनी भारत में स्टार सिटी, अपाचे मोटरसाइकिल सीरीज से लेकर टीवीएस आई क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर तक की पेश करती है। हालांकि कंपनी भविष्य में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की भी योजना साथ लेकर चल रही है। इस तरह आने वाले भविष्य में कंपनी की लाइनअप में कई और भी वाहन शामिल होंगे। हम यहां आपको टीवीएस के 5 आगामी वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. अपडेटेड टीवीएस अपाचे आरआर310

टीवीएस जल्द ही अपनी फ्लैगशिप बाइक अपाचे आरआर310 के अपडेट वर्जन को लॉन्च कर सकती है, जिसमें नए एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन, नए टायर और कुछ नए पेंट स्कीम शामिल हो सकते हैं। बाइक को कॉर्नरिंग एबीएस के साथ भी पेश किया जा सकता है, जो इस बाइक को रेसट्रैक के लिए और भी बेहतर बना देगा। हालांकि पावरट्रेन में कोई बदलाव होने की कोई उम्मीद नहीं है।अपडेटेड टीवीएस अपाचे आरआर310 मोटरसाइकिल 312.2 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से पावर लेना जारी रखेगी। यह इंजन 34 पीएस की पावर और 27.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जो कि 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है। इसके साथ रेस-ट्यून स्लिप और असिस्ट क्लच को भी जोड़ा जाएगा।

2. टीवीएस क्रेऑन इलेक्ट्रिक

टीवीएस भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक रेंज के विस्तार की योजना भी बना रहा है और इसके लिए कंपनी ने एक समर्पित ईवी वर्टिकल स्थापित किया है। निर्माता जल्द ही कुछ नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसकी अगली पेशकश क्रेऑन कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट को पहली बार 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था।अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोडक्शन वर्जन को इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में बाजार में पेश किया जा सकता है। यह आगामी स्कूटर संभवतः कंपनी की लाइनअप में आइक्यूब के ऊपर होगा और इसमें बढ़िया प्रदर्शन और रेंज देखने को मिल सकती है। कांसेप्ट वर्जन में 16 पीएस वाला इलेक्ट्रिक पावरट्रेन था, लेकिन प्रोडक्शन वर्जन में 8 पीएस से 10 पीएस की पावर हो सकती है।

3. टीवीएस रेट्रॉन इलेक्ट्रिक

टीवीएस ने पहले रेट्रॉन नाम का भी ट्रेडमार्क किया था, जो कि एक आगामी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए इस्तेमाल होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि यह कम लागत वाली एक कम्यूटर मोटरसाइकिल हो सकती है। हालांकि अभी यह केवल अटकलें है और जानकारी सामने आना बाकी है, लेकिन एक बार चार्ज होने पर इसके साथ लगभग 80 किमी से 90 किमी तक की रेंज होने की उम्मीद हैं। टीवीएस के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भी अपनी लाइनअप में जोड़ना एक स्मार्ट विकल्प होगा।

4. टीवीएस फिएरो 125

वर्तमान में टीवीएस के लाइनअप में कोई 125 सीसी मोटरसाइकिल नहीं है, लेकिन यह सूरत जल्द ही बदल सकती है। दरअसल कंपनी ने पिछले साल फिएरो 125 नाम का ट्रेडमार्क दायर किया था, जिसका इस्तेमाल एक नई कम्यूटर मोटरसाइकिल के लिए हो सकता है। हालांकि इस नई मोटरसाइकिल के लॉन्च की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कंपनी आने आने वाले महीनों में इसकी आधिकारिक जानकारी दे सकती है।फिएरो 125 के साथ टीवीएस अपने खरीदारों को लुभाने के लिए पुरानी यादों को भी ताजा करने की कोशिश करेगी और हम इस मोटरसाइकिल में एक गोल हेडलैम्प और बल्बनुमा फ्यूल टैंक की उम्मीद कर सकते हैं। मोटरसाइकिल का का लुक रेट्रो डिजाइन से प्रेरित होगा और इसे कुछ म़ॉडर्न टच भी मिलने की उम्मीद है, जिसमें सेमी/फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिक स्टार्ट आदि हो सकते हैं।

5. टीवीएस जेपलिन आर

टीवीएस ने 2018 ऑटो एक्सपो में जेपलिन मोटरसाइकिल के कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था। हालांकि इस मॉडल के प्रोडक्शन वर्जन की की पूष्टि होना बाकी हैं, लेकिन निर्माता ने ज़ेपेलिन आर नाम का ट्रेडमार्क किया है। ऐसे में अगर यह लॉन्च होती है तो इसका नाम टीवीएस जेपलिन आर होने की संभावना है, जो कि निर्माता के लाइनअप में पहली क्रूजर बाइक भी होगी।

टीवीएस जेपलिन कॉन्सेप्ट वर्जन 220 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित था और 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा था। यह 1.2 kW वाले पुनर्योजी इलेक्ट्रिक मोटर से भी लैस था। यह हाइब्रिड पावरट्रेन 20.2 पीएस की पावर और 18.5 एनएम का टॉर्क उत्पन करता था। हम उम्मीद करते हैं कि प्रोडक्शन स्पेक मॉडल में इसके बजाय मौजूदा अपाचे मॉडल से लिए गए आईसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।