क्रेटा और विटारा का गेम बिगाड़ेंगी ये 5 मिडसाइज एसयूवी, इसी साल होंगी लॉन्च

kia seltos facelift-12

मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में इस साल टाटा, होंडा, किआ और सिट्रोएन जैसे ब्रांड अपने नए मॉडल पेश करेंगे और हमने इस लेख में इन सभी के बारे में जानकारी दी है

भारत में मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट लगातार बढ़ रहा है और हाल ही में विटारा और हाईराईडर जैसी एसयूवी के आने से सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। इस साल टाटा, होंडा, किआ और सिट्रोएन नई मध्यम आकार की SUVs को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। इन सभी कारों के बारे में यहाँ जानकारी दी जा रही है।

1. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

इस महीने के अंत में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस का डेब्यू होगा और भारत में बिक्री के लिए यह कार साल के अंत तक उपलब्ध होगी। यह संभवत: पांच और सात सीटों वाली रो के साथ पेश की जा सकती है। इंजन की बात करें तो इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह एक बेहतर केबिन के साथ C3 कॉम्पैक्ट हैचबैक का एडवांस वेरिएंट होगा। कंपनी इसे C3 के समान CMP प्लेटफॉर्म पर ही डिजाइन करेगी।

 

2. होंडा मिड साइज एसयूवी

कंपनी की ये मिडसाइज एसयूवी इस कैलेंडर वर्ष के मध्य तक पेश की सकती है। जुलाई या अगस्त 2023 के आसपास इसकी बिक्री शुरु होने की उम्मीद है। होंडा की ये मिडसाइज एसयूवी हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस को टक्कर देगी। यह सीआर-वी और डब्ल्यूआर-वी सहित होंडा एसयूवी की वैश्विक एसयूवी से डिजाइन प्रेरणा ले सकती है। इंटीरियर सिटी के मुकाबले ज्यादा अपमार्केट होने की उम्मीद है। इंजन की बात करें तो इसमें 121 PS की क्षमता वाले 1.5L 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन को पहले पेश किया जाएगा। 1.5L मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी बाद में लाइनअप में शामिल हो सकता है।

3. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

इस साल के मध्य तक किआ इंडिया सेल्टोस के फेसलिफ्टेड वर्जन को पेश कर सकती है। इसे इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बदलावों के साथ पेश किया जा सकता है। यह 160 पीएस की अधिकतम पावर प्रदान करने वाले नए 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग करेगी। आपको बता दें कि सेल्टोस देश में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली मध्यम आकार की एसयूवी में से एक है, हालांकि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसे नए मॉडल के आगमन के कारण कंपटीशन वास्तव में कड़ा हो गया है।

4. टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट

फेसलिफ्टेड टाटा हैरियर और सफारी क्रमशः सितंबर और अक्टूबर में लॉन्च होंगी। कारों का एक्सटीरियर हैरियर ईवी से काफी प्रभावित है, लेकिन इंटीरियर को बड़े अपडेट नहीं मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। ये दोनों मध्यम आकार की एसयूवी कुछ समय पहले नए फीचर्स के साथ लॉन्च की जा चुकी हैं और इन्हें एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है।