भारत में 15 लाख रूपए के अंदर लॉन्च होने वाली 5 कारें – नेक्सन फेसलिफ्ट से C3 एयरक्रॉस तक

citroen c3 aircross-9

भारत में इस त्योहारी सीजन में कई नई कारें लॉन्च के लिए तैयार हैं और यहाँ हम आपको उन टॉप 5 कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं

त्योहारी सीजन नई कारों को लॉन्च करने के लिए साल के सबसे अच्छे समय में से एक है। इस समय बिक्री की उच्च संभावना को देखते हुए कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करती हैं। भारत में आने वाले वाले महीनों में 15 लाख से कम दाम में लॉन्च होने वाली टॉप 5 कारों पर एक नजर डाल लेते हैं, जो इस त्योहारी सीजन में लॉन्च की जाएंगी।

1. 2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

tata-nexon-facelift-12.jpg
Pics Source: Roy Cruiser

नेक्सन फेसलिफ्ट, टाटा मोटर्स के लिए 2023 में होने वाले सबसे प्रमुख लॉन्च में से एक होगी। अपडेटेड एसयूवी समग्र पैकेज में एक बड़ा बदलाव लाएगी, जिसमें कर्व आईसीई कॉन्सेप्ट से प्रेरित डिजाइन, नवीनतम 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक नया केबिन लेआउट, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया 1.2-लीटर टीजीडीआई इंजन शामिल है। 125 बीएचपी की पावर और 225 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करने वाला पेट्रोल इंजन पैकेज का हिस्सा होगा। इसकी कीमत में वृद्धि होने की उम्मीद है और इसकी शुरुआत अगले महीने होने की संभावना है।

2. होंडा एलिवेट

honda elevate-9

मिडसाइज एसयूवी क्षेत्र में होंडा के प्रवेश को चिह्नित करते हुए एलिवेट का डेब्यू जून में किया गया था और यह अगले महीने यानी सितंबर 2023 में बाजार में लॉन्च के लिए तैयार है। इस एसयूवी की बुकिंग पहले से ही चल रही है और कीमत घोषित होने के तुरंत बाद डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। यह परिचित 1.5-लीटर i-VTEC इंजन द्वारा संचालित है, जो 121 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये के आसपास शुरू होने की उम्मीद है।

3. टोयोटा रुमियन

toyota rumion_

मारुति सुजुकी की अगली रीबैज कार जो भारत में टोयोटा नेमप्लेट के तहत बेची जाएगी, वह रुमियन है। मारुति सुजुकी एर्टिगा-आधारित एमपीवी अगले महीने यानी सितंबर 2023 में घरेलू बाजार में लॉन्च होगी। टोयोटा रुमियन पहले से ही दक्षिण अफ्रीकी बाजार में बेची जाती है और इसे भारत से मारुति द्वारा निर्मित और निर्यात किया जाता है। हाल ही में टोयोटा ने देश में इस एमपीवी का अनावरण किया है और इसके वेरिएंट लाइन-अप का भी खुलासा किया है।

4. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

citroen-c3-aircross-10.jpg

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस भी बहुत जल्द भारतीय बाजार में एंट्री मारने वाली है और कंपनी इसे 5 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में बेचेगी। C3 एयरक्रॉस 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 110 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करती है। हालांकि देश में कार का खुलासा पहले ही हो चुका है, लेकिन कीमतों का इंतजार है और इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।

5. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

mahindra bolero neo limited edition-3
mahindra bolero neo

हमने इस साल महिंद्रा की ओर से कोई नया महत्वपूर्ण लॉन्च नहीं देखा है। भारतीय एसयूवी निर्माता संभवतः देश में बोलेरो नियो का लॉन्गर वर्जन लॉन्च करेगी। इसके परीक्षण मॉडल को पहले ही कई बार सड़कों पर देखा जा चुका है और उम्मीद है कि ये एसयूवी 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी। 4 मीटर से अधिक लंबाई वाली इस कार पर अतिरिक्त टैक्स लगेगा, जिसके परिणामस्वरूप इसकी शुरुआती कीमत लगभग 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।