विस्तार से जानें Aprilia SXR 160 स्कूटर की 5 प्रमुख बातें

Aprilia-SXR-160-7

पावर देने के लिए अप्रिलिया SXR 160 को तीन-वाल्व सिंगल-सिलेंडर 160 सीसी एफआई इंजन मिला है जो 7,100 आरपीएम पर 10.9 पीएस की पावर उत्पन करता है

पियाजियो इंडिया (Piaggio India) ने हाल ही में भारत में अपने बहुप्रतीक्षित स्कूटर अप्रिलिया SXR 160 (Aprilia SXR 160) को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.25 लाख (एक्स-शोरूम, पुणे) रूपए तय की गई है। खरीददारों के लिए यह स्कूटर ग्लॉसी रेड, मैट ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट और मैट ब्लैक के साथ चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और कंपनी ने इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी।

भारत में अप्रिलिया SXR 160 का उत्पादान बारामती प्लांट में किया जा रहा है और इसे 5,000 रूपए की टोकन राशि के साथ कंपनी के नजदीकी डीलरशिप या ब्रांड के आधिकारिक ऑनलाइन वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं। हम इस लेख में आपको नए अप्रिलिया एसएक्सआर 160 के 5 प्रमुख हाइलाइट के बारे में बताने जा रहे हैं:

1. स्टाइलिंग (Styling)

Aprilia SXR 160-5

अप्रिलिया SXR 160 को कंपनी के एक अन्य स्कूटर SR160 के आधार पर विकसित किया गया है। हालांकि यह स्कूटर मैक्सी-स्कूटर स्टाइल को सपोर्ट करता है। फ्रंट RS660 सुपरस्पोर्ट से प्रेरित है और इसे आक्रामक दिखने वाले एलईडी हेडलैम्प मिला है। इसमें लम्बी और टिंटेड विंडस्क्रीन भी मिलती है, भारत में यह स्कूटर सबसे शॉर्प दिखने वाले स्कूटर में से एक है।

2. कलर विकल्प (Colours)

खरीददारों के लिए अप्रिलिया SXR 160 स्कूटर ग्लॉसी रेड, मैट ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट और मैट ब्लैक के साथ चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Aprilia SXR 160-4

3. फीचर्स (Features)

फीचर् के रूप में इस स्कूटर को फुल-एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेल लाइट मिलती है। इसके अलावा अप्रिलिया SXR 160 भारत में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसे स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, रियल-टाइम फ्यूल एफिशिएंसी, फ्यूल रेंज, दो ट्रिप मीटर, एक घड़ी, साथ ही एक टेम्प्रेचर इंडीकेटर भी मिलता है। स्कूटर के साथ USB चार्जर और लॉक करने योग्य ग्लोव बॉक्स भी मिलता है।

Aprilia-SXR-160-instrument-cluster

4. इंजन (Engine)

अप्रिलिया SXR 160 को पावर देने के लिए 160cc वाला सिंगल-सिलेंडर, थ्री-वॉल्व, एयर-कूल्ड इंजन मिला है, जो कि 7,600rpm पर 10.9 PS की पावर और 6,000 rpm पर 11.6 Nm का पीक टॉर्क देता है। यह वही मोटर है जो अप्रिलिया SR160 को भी पावर देता है। स्कूटर में समान सस्पेंशन और ब्रेकिंग हार्डवेयर का इस्तेमाल किया गया है।

Aprilia SXR 160-2

5. कीमत (Price)

SXR 160 की कीमत 1.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो SR160 से लगभग 23,000 रुपये ज्यादा है। भारत में इस स्कूटर का मुकाबला सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 से है। यह स्कूटर भी मैक्सी-स्कूटर स्टाइल को सपोर्ट करता है।