2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट – डिज़ाइन, फीचर्स, इंजन, वेरिएंट, सेफ्टी

2023 tata nexon facelift-10

2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमतें 14 सितंबर को सामने आएंगी और इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं

टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा नेक्सन के फेसलिफ़्टेड वर्जन का अनावरण कर दिया है। आपको बता दें कि इसकी कीमतों की घोषणा 14 सितंबर को की जाएगी और इसके साथ ही अपडेटेड नेक्सन ईवी को भी लॉन्च किया जाएगा। इस अपडेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई अपडेट दिए गए हैं और इसकी बुकिंग 4 सितंबर से शुरू हो जाएगी। आइए अपडेटेड टाटा नेक्सन के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

1. डिजाइन

2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का डिज़ाइन ऑटो एक्सपो में पेश की गई टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से काफी प्रेरणा लेता है। एक्सटीरियर की बात करें तो 2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट फेसिया है, जिसमें बीच में लगे टाटा लोगो के साथ एक लेयर्ड ब्लैक ग्रिल सेक्शन के साथ स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर दिया गया है।

2023 tata nexon facelift-6 2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

इसमें शार्पर इन्वर्टेड एल-आकार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के नीचे पाँच हॉरिजेंटल काली पट्टियों वाले हेडलैंप के लिए ट्रेपोजॉइडल हाउसिंग दी गई हैं। अन्य बदलावों की बात करें तो एयर इन्टेक के साथ अपडेटेड बम्पर हैं जिसमें ऊपर और नीचे अलग-अलग इंसर्ट हैं, एक फॉक्स स्किड प्लेट, नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील्स, पूर्ण-चौड़ाई वाले एलईडी टेल लैंप, संशोधित टेलगेट और संशोधित बम्पर शामिल है।

2. इंटीरियर

2023 tata nexon facelift-7

नए फीचर्स और तकनीक के शामिल होने से इसका इंटीरियर अधिक एडवांस हो गया है। इंटीरियर में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा फ्लोटिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्लीक एचवीएसी वेंट, बीच में टाटा लोगो के साथ एक नया टू-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। साथ ही इसमें क्लाइमेट कंट्रोल के लिए कैपेसिटिव टच, डैशबोर्ड पर कार्बन-फाइबर फिनिश के साथ लेदर इंसर्ट दिए गए हैं।

3. सेफ्टी और फीचर्स

2023 tata nexon facelift-9

मुख्य आकर्षण की बात करें तो ये वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, कार कनेक्टेड तकनीक, ड्राइवर और सामने वाले यात्री के लिए वेंटिलेटेड सीट्स, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, हाइट अडडस्टेबल फ्रंट सीट, 9 स्पीकर के साथ जेबीएल ऑडियो सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर और इमेरजेंसी असिस्ट से लैस है।

4. इंजन और परफॉरमेंस

2023 tata nexon facelift-11

परफॉरमेंस की बात करें तो फेसलिफ्टेड टाटा नेक्सन 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है। पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होने से 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पहले की तरह 120 पीएस की अधिकतम पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। जबकि डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। पेट्रोल इंजन अब 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एएमटी और पैडल शिफ्टर्स के साथ एक नया 5-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वहीं डीजल इंजन 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एएमटी के साथ जारी रहेगा।

5. वेरिएंट

2023 tata nexon facelift-8

अपडेटेड टाटा नेक्सन नए वैरिएंट के साथ उपलब्ध है। इसमें स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ (एस), प्योर+, प्योर+ (एस), क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ (एस), फियरलेस, फियरलेस (एस) और फियरलेस+ (एस) शामिल है। इसके एस वेरिएंट में सनरूफ  और प्लस(+) वेरिएंट में वैकल्पिक फीचर्स मिलते हैं। टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का मुकाबला पहले की तरह मारुति ब्रेज़ा, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV300 आदि से होता रहेगा।