भारत में अपना कारोबार कर रहे टाटा, महिंद्रा, किआ और हुंडई जैसे ब्रांड अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी में बड़े अपडेट करने जा रहे हैं
भारत में मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट का लगातर विस्तार हो रहा है और साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट ने अपनी बिक्री में विस्तार देखा है। इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी की लोकप्रियता बढ़ी है, जिसके परिणामस्वरूप पूरे उद्योग में हैचबैक के बाद इनकी सबसे ज्यादा मांग है, क्योंकि इनकी कीमत भी प्रतिस्पर्धी है। यहाँ हम भारत में सबसे अधिक बिकने वाली 4 कॉम्पैक्ट एसयूवी में होने जा रहे बड़े अपडेट के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
1. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट
अपडेटेड टाटा नेक्सन को भारत में 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और यह 2017 से अपनी शुरुआत के बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए दूसरा सबसे बड़ा अपडेट होगा। इस 5-सीटर कार में अब ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर होगा, जबकि कॉस्मेटिक अपडेट इसे ताजा लुक देंगे। इसके 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल पावरट्रेन को बरकरार रखा जाएगा और पहले वाले को दो नए गियरबॉक्स विकल्प मिलेंगे, जिसमें बेस ट्रिम्स को 5-स्पीड एमटी और टॉप ट्रिम लेवल को 7-स्पीड डीसीटी मिलेगा।
2. किआ सोनेट फेसलिफ्ट
किआ सोनेट के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अपडेट कॉम्पैक्ट एसयूवी को सेल्टोस की तरह संशोधित एक्सटीरियर डिज़ाइन मिलेगा। यह अपडेटेड इंटीरियर के साथ-साथ नई सुविधाओं और प्रौद्योगिकियों के साथ आएगी। हालाँकि मौजूदा पावरट्रेन विकल्प जारी रहेंगे, जिसमें 1.2 लीटर, NA पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल है।
3. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा XUV300 की नवीनतम तस्वीरों में नई हेडलाइट, C आकार के एलईडी डीआरएल, कनेक्टेड एलईडी स्ट्रिप के साथ नई टेल लाइट, अलॉय व्हील और बड़ी टचस्क्रीन जैसे बदलाव नजर आए हैं। एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट में बड़ा एक्सटीरियर अपडेट दिया जा रहा है। इसके टेस्टिंग प्रोटोटाइप को पूरी तरह से पुन: डिज़ाइन किए गए फ्रंट फेसिया के साथ देखा जा सकता है। यह महिंद्रा की XUV700 और BE05 से डिज़ाइन प्रेरणा लेती है। साइड डिज़ाइन में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट मौजूदा इंजन विकल्पों के साथ जारी रहेगी।
4. नई जेनरेशन हुंडई वेन्यू
हुंडई वेन्यू के दूसरे जेनरेशन को 2025 तक लॉन्च किया जाएगा और इसका निर्माण ब्रांड के नए अधिग्रहीत तालेगांव प्लांट में होगा। इसे इंटरनल इस्तेमाल के लिए Q2Xi का कोडनेम दिया गया है। नई वेन्यू के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा अपडेट होने की उम्मीद है और इसका एक स्पोर्टियर एन लाइन वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है। हालाँकि अभी यह देखना होगा कि मौजूदा पावरट्रेन विकल्प को जारी रखा जाएगा या नहीं।