2022 हीरो एक्सट्रीम 160R भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.17 लाख रूपए

hero xtreme 160R-9

2022 हीरो एक्सट्रीम 160R को एक नया पिलीयन ग्रैब रेल और एक अपडेट सीट डिज़ाइन प्राप्त हुआ है, जबकि इंजन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है

हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में एक्सट्रीम 160R के अपडेटेड वर्जन पेश कर दिया है, जो खरीददारों के लिए तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। अपडेट वर्नज की कीमत सिंगल डिस्क के लिए 1,17,148 रूपए और ड्यूल डिस्क के लिए 1,20,498 रूपए रखी गई है, जबकि स्टील्थ एडिशन के लिए यह कीमत 1,22,338 (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक जाती है। भारत में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला अत्यधिक प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में टीवीएस अपीचे  RTR 160 4V और हाल ही में लॉन्च किए गए बजाज पल्सर N160 आदि से है।

2022 हीरो एक्सट्रीम 160R को बिना किसी मैकेनिकल अपडेट के मामूली अपडेट प्राप्त हुए हैं। इस नेकेड मोटरसाइकिल को स्लिम चेसिस, लाइटवेट नेचर और इसकी फुर्तीली हैंडलिंग विशेषताओं के लिए सराहा जाता है और यह अपने सेगमेंट में उपलब्ध अच्छे पैकेजों में से एक है। देश की सबसे बड़े दोपहिया निर्माता ने बेहतर सुविधा के लिए मोटरसाइकिल को एक नई पिलर ग्रैब रेल के साथ अपडेट किया है।

इसके अलावा 2022 हीरो एक्सट्रीम 160R ने सिंगल-पीस सैडल के लिए एक अपग्रेड सीट डिज़ाइन प्राप्त किया है, जबकि अन्य विवरण पिछले वर्जन के समान है और कंपनी ने सिंगल-पॉड एलईडी हेडलैंप, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक डिज़ाइन, रेड स्टिकर के साथ ब्लैक कलर के अलाय व्हील, साइड-माउंटेड ब्लैक एग्जॉस्ट सिस्टम, शार्प मिरर और  गियर पोजीशन इंडिकेटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को जारी रखा है।

पावर देने के लिए इस मोटरसाइकिल में 163 सीसी, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि  8,500 आरपीएम पर 15 बीएचपी की अधिकतम पावर  और 6,500 आरपीएम पर 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन को फाइव-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसका बेस सिंगल डिस्क वैरिएंट रियर ड्रम ब्रेक सेटअप से लैस है।

वहीं डुअल डिस्क और स्टील्थ एडिशन दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ आता हैं, जो सिंगल-चैनल ABS सिस्टम द्वारा सहायता प्राप्त करता है। जहां तक ​​सस्पेंशन की बात है तो फ्रंट में इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ मोनोशॉक  सस्पेंशन दिया गया है।

बता दें कि वर्तमान में कंपनी अपने XTEC वेरिएंट को शामिल करके अपने उत्पाद लाइनअप का विस्तार कर रहा है और हाल ही में हीरो स्प्लेंडर प्लस ने एक ऑल-ब्लैक कलर स्कीम, फ्यूल टैंक, हेडलैंप, एग्जॉस्ट शील्ड आदि पर क्रोम ‘सुपर स्प्लेंडर’ बैजिंग के साथ कैनवास ब्लैक एडिशन प्राप्त किया है। इसकी कीमत ड्रम ब्रेक वैरिएंट के लिए 77,430 रूपए है, जबकि डिस्क वर्जन की कीमत 81,330 (एक्स-शोरूम) रूपए रखा गया है।