मारुति सुजुकी भारत में जल्द लॉन्च करेगी 2 नई दमदार कारें, जानें डिटेल

MARUTI GRAND VITARA-3

मारुति सुजुकी भारत में अगले महीने ऑल्टो के नए जेनरेशन को लॉन्च करेगी जबकि नई मिड साइज एसयूवी मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा को सितंबर में पेश किया जाएगा

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) अगले दो महीनों में घरेलू बाजार में दो बिल्कुल नए उत्पादों को पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है। देश की यह सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी 18 अगस्त 2022 को नई जेनरेशन ऑल्टो को लाएगी। यह एंट्री-लेवल की हैचबैक अपने वॉल्यूम-आधारित भाई-बहनों की तरह ब्रांड के लाइटवेट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

आकार के मामले में नई मारुति ऑल्टो अपने आउगोइंग मॉडल की तुलना में ज्यादा बड़ी होगी और इसे एक नए K10C तीन-सिलेंडर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाएगा, जो कि एस-प्रेसो को भी पावर देता है। यह इंजन 67 एचपी की अधिकतम पावर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इसे फाइव-स्पीड मैनुअल व फाइव-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

उम्मीद है कि कंपनी साथ ही इसके सीएनजी वर्जन को भी लाएगी, जबकि मौजूदा 796 सीसी थ्री-पॉट पेट्रोल इंजन को जारी रखा जाएगा, जो कि 48 एचपी की पावर और 69 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि 2012 में पिछले जेनरेशन के बाद से इस हैचबैक के लिए यह पहला बड़ा अपडेट होगा।ऑल्टो इस इंडो-जापानी ब्रांड के लिए सर्वकालिक बेस्ट-सेलर रहा है और दो दशकों से अधिक समय से बाजार में उपलब्ध है। मारुति ऑल्टो को सेलेरियो से प्रेरित एक पूरी तरह से संशोधित एक्सटीरियर मिलता है और इसमें एक अपडेटेड इंटीरियर होगा, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ओआरवीएम और पावर विंडो जैसे फीचर्स होंगे।

वहीं मारूति सुजुकी सितंबर 2022 में अपनी नई मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को भी पेश करेगी। इस पांच सीटों वाली कार का कुछ ही दिनों पहले अनावरण किया गया है और भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, फाक्सवैगन तैगुन और निसान किक्स जैसी कारों से होगा।नई मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा को माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ बेचा जाएगा। जहां बाद वाला इंजन करीब 28 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम हो सकता है। इसकी लंबाई 4.3 मीटर होगी और यह एसयूवी लॉन्च के बाद सबसे उन्नत मारुति सुजुकी बन जाएगी। इसमें टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ इसकी कई समानताएं हैं, जिसे 16 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।

फीचर्स की बात करें तो मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक आधुनिक एसयूवी होगी, जिसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, एचयूडी, 360-डिग्री कैमरा के साथ नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके साथ ही यह कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग और क्रूज़ कंट्रोल जैसी कई नई सुविधाओं से लैस होगी।