भारत में 2021 Volkswagen T-Roc की कीमत अब 21.35 लाख रूपए

2021 Volkswagen T-Roc

फॉक्सवैगन टी-रॉक जर्मन कार निर्माता की भारतीय लाइन-अप में Tiguan ऑलस्पेस के नीचे है और वर्तमान में यह कंपनी की लाइनअप की सबसे सस्ती एसयूवी है

फॉक्सवैगन टी-रॉक (Volkswagen T-Roc) को भारतीय बाजार में फिर से पेश किया गया है और इसकी कीमत 21.35 लाख रूपए तय की गई है, जबकि साल 2020 में इसकी 1,000 यूनिट को वितरित किया जा चुका है। तब इसकी कीमत 19.99 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए थी। इस तरह कार की कीमत में 1.36 लाख रुपये की वृद्धि हुई है।

हालांकि यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि टी-रॉक को एक वैरिएंट में पेश किया जाना जारी रहेगा, जो पहले बिक्री पर था। कुछ दिन पहले कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू करने की घोषणा की थी, जिसकी टोकन राशि 51,000 रुपये निर्धारित की गई है। डिलीवरी अगले महीने के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। भारत में इस एसयूवी का मुकाबला जीप कंपास, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी कारों से है।

इस एसयूवी को मॉड्यूलर MQB आर्किटेक्चर पर विकसित किया गया है, जबकि आने वाले महीनों में इसी प्लेटफार्म पर विकसित की गई फॉक्सवैगन Taigun को लॉन्च किया जाएगा। फॉक्सवैगन इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत इस एसयूवी का भारी स्थानीयकृत करेगी, जिससे इसकी कीमतें कम होने की उम्मीद है, जबकि इसी महीने इसी प्लेटफार्म पर बनाई स्कोडा कुशाक भी डेब्यू करने जा रही है।

इस पाँच सीटर एसयूवी की लंबाई 4,234 मिमी, चौड़ाई 1,819 मिमी, 2,590 मिमी का व्हीलबेस और इसकी ऊंचाई 1,573 मिमी है। इसे वैश्विक बाजारों में कई पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है, लेकिन भारत में 1.5-लीटर चार सिलेंडर टीएसआई ईवो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

यह इंजन 150 पीएस की पावर और 250 एनएम के पीक टॉर्क को जेनरेट करने में सक्षम है, जबकि इसे केवल सात-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर लुक की बात करें तो यह हेल्दी बॉडी लाइन, एलईडी हेडलैम्प्स, हॉरिजेंटल एलईडी टेल लैंप आदि के साथ है, जबकि इसे पाँच डुअल-टोन कलर ऑप्शन कुरकुमा येलो, प्योर व्हाइट, इंडियम ग्रे, रेवेना ब्लू और एनर्जेटिक ऑरेंज और एक ब्लैक रूफ के साथ पेश किया जाना जारी रहेगा।

फीचर्स के रूप में कार को पैनोरेमिक सनरूफ, आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट Apple CarPlay और एंड्रॉइड ऑटो कम्पैटिबिलिटी के साथ मिलता है। कार के साथ 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि मिलते हैं। सेफ्टी में इसे 6 एयरबैग, ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हीटेड एक्सटर्नल मिरर्स, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, एंटी-स्किड रेगुलेशन, रियर-व्यू कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो-होल्ड हिल-स्टार्ट असिस्ट शामिल हैं।