फरवरी 2021 में Tata Nexon की बिक्री में 103 फीसदी की हुई वृद्धि

tata Nexon

टाटा नेक्सन पिछले महीने ब्रांड का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा, जिसकी 7,929 यूनिट की बिक्री हुई, इस तरह कार की बिक्री में 103.62 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज हुई है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) हाल के दिनों में भारतीय बाजार में बहुत लोकप्रियता हासिल कर रही है, और पिछले महीने निर्माता ने लगभग 9 वर्षों में अपनी उच्चतम बिक्री के आंकड़े दर्ज किए हैं। फरवरी 2021 में ब्रांड ने अपनी रेंज में मजबूत बिक्री संख्या देखी, जिसमें सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल टाटा नेक्सन एसयूवी रही है।

कंपनी ने फरवरी 2021 में नेक्सन की कुल मिलाकर 7,929 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। इस तरह सालाना आधार पर टाटा नेक्सन की बिक्री में 103.62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, क्योंकि फरवरी 2020 में बिक्री का आंकड़ा केवल 3,894 यूनिट का था।

हालांकि जनवरी 2021 में टाटा नेक्सन की बिक्री 8,225 यूनिट थी, जो कि मासिक आधार 3.6 प्रतिशत की गिरावट है। टाटा नेक्सन भारतीय बाजार में दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल शामिल है। 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

दूसरी ओर 1.5 लीटर डीजल मोटर 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एएमटी विकल्प उपलब्ध है। इसके विपरीत टाटा नेक्सन ईवी सिंगल परमानेंट चुंबक सिंक्रोनस मोटर द्वारा संचालित है, जो कि 30.2 kWh के बैटरी पैक से पॉवर लेता है। यह मोटर 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

नेक्सन में फीचर्स की बात करें तो यह ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आल न्यू डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो-फोल्ड सुविधा के साथ पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम, कॉर्नरिंग फॉग लैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ और IRA कनेक्टेड कार तकनीक के साथ आती है।

वर्तमान में टाटा नेक्सन के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.09 लाख रूपए से लेकर 11.46 लाख रूपए तक है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 8.45 लाख रूपए से लेकर 2.79 लाख रूपए है। टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की कीमत 13.99 लाख रूपए से लेकर 16.40 लाख रूपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है।