भारत में टेस्टिंग के दौरान 2021 Mahindra TUV300 Plus आई नजर

Mahindra TUV 300 Plus2

2021 महिंद्रा TUV300 प्लस को भारत में कई विज़ुअल अपडेट के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और यह नए फीचर्स भी प्राप्त कर सकती है

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) भारत में साल 2021 में अपनी नई जेनरेशन महिन्द्रा एक्सयूवी500 (All new Mahindra XUV500) और महिन्द्रा स्कॉर्पियो (All new Mahindra Scorpio) को लॉन्च करने की तैयारी में है और इन्हें कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है। भारत में भारी-भरकम अपडेटेड स्कॉर्पियो के डेब्यू से पहले ऑल-न्यू XUV500 के आने की उम्मीद है।

इस तरह यह निर्माता अपने लाइनअप को रीफ्रेश करने पर काम कर रहा है और इसी के तहत महिन्द्रा टीयूवी300 (Mahindra TUV300) और महिन्द्रा टीयूवी300 प्लस (Mahindra TUV300 Plus) को नया रूप दिया जा रहा है। ये कारें भी साल 2021 के शुरुआती हिस्सों में शोरूम में प्रवेश कर सकती हैं। हाल ही में आगामी TUV300 प्लस को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

भारत में TUV300 को महिंद्रा की सब-4-मीटर एसयूवी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए पेश किया गया था, लेकिन अच्छी बिक्री की मात्रा दर्ज करने के बावजूद भी यह मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा और अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी की तरह ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच सकी।

तस्वीरों की मानें तो TUV300 कुछ मामूली अपडेट को छोड़कर काफी हद तक अपने आउटगोइंग मॉडल के समान है और रेग्यूलर एडिशन के साथ-साथ TUV300 प्लस को मिड-लाइफ मेकओवर मिल रहा है। तस्वीरों में कार के अनुपात को देखा जा सकता हैं और एक सपाट सिल्हूट और ऊंचे पिलर को पीछे हटा दिया गया है। फ्रंट फेसिया को भी कुछ संशोधन प्राप्त हुए हैं।

2021 महिंद्रा TUV300 प्लस में छह हॉरिजेंटल स्लैट्स के साथ एक अपग्रेड विंडो शामिल है, जिसमें वर्टिकल व्हील टेल लैंप्स और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील को बरकरार रखा गया है, लेकिन एलॉय व्हील्स को दिया गया है। पावर देने के लिए नई टीयूवी300 को 1.5-लीटर डीजल इंजन मिला है, जो कि स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा गया है।

बीएस6 उत्सर्जन मानकों का अनुपालन करने की संभावना पांच सीटर TUV300 में बनाए रखी जाएगी। इसके अलावा Mahindra की TUV300 कॉम्पैक्ट SUV के पेट्रोल वेरिएंट को पेश करने की संभावना भी है, जिसमे 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर को छह-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके पहले बीएस4 अवतार में TUV300 Plus को केवल छह-स्पीड मैनुअल के लिए 2.2-लीटर डीजल के साथ पेश किया गया था।