आगामी Tata Altroz Turbo का टीजर जारी, जनवरी 2021 में होगी लॉन्च

Tata Altroz Turbo Teaser

टाटा अल्ट्रोज़ टर्बो को 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है जो कि कि 110 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आगामी टाटा अल्ट्रोज टर्बो (Tata Altroz Turbo) का वीडियो टीजर जारी कर दिया है। कंपनी ने इस टीज़र वीडियो में टर्बोचार्ज इन 2021 लिखा है। बता दें कि इस प्रीमियम हैचबैक को इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है और खरीददार के बीच इसे अच्छी तरह से प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है।

भारत में यह कार अपने सेगमेंट की मारूति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) और हुंडई आई20 (Hyundai i20) के बाद तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल बनी हुई है। अल्ट्रोज़ को वर्तमान में 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है।

इसी तरह 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन नेक्सन के साथ भी उपलब्ध है, जो कि 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। हालांकि, पांच सीटर हैचबैक में, यह लगभग 110 पीएस और 140 एनएम का उत्पादन करेगा।

दरअसल टाटा मोटर्स अल्ट्रोज़ को नई हुंडई i20 के खिलाफ मजबूती से खड़ी करने के लिए अपनी सीमा का विस्तार कर रही है। हुंडई ने इस कार को 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टी-जीडीआई पेट्रोल से लैस किया है, जो कि 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह यूनिट छह-स्पीड मैनुअल या सात-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है।

इसी तरह फॉक्सवैगन पोलो में 1.0-लीटर पेट्रोल मोटर 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि छह-स्पीड एमटी या छह-स्पीड एटी के साथ जुड़ा है। वर्तमान में Altroz ​​की कीमत 5.44 लाख रूपए से लेकर 8.95 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है।

नए इंजन के साथ, अल्ट्रोज़ को रियर में नया ब्लू कलर स्कीम और टर्बो बैज मिलेगा। अल्ट्रोज़ के पास पहले से ही एक शानदार इंटीरियर है और उम्मीद है कि टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट में कंट्रास्ट सीट स्टिचिंग और अन्य सूक्ष्म अपडेट होंगे जो रेग्यूलर मॉडल से अलग होंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टर्बो के साथ किस तरह अल्ट्रोज मार्केट को हिट करेगी।