भारत में 2021 Audi A4 Facelift हुई लॉन्च, कीमत 42.34 लाख से शुरू

Audi A4 Facelift-2

2021 ऑडी A4 फेसलिफ्ट को एक्सटेरियर और इंटीरियर में अपग्रेड मिले हैं और यह 190 पीएस की पावर देने वाले 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से संचालित है

ऑडी इंडिया (Audi India) ने आखिरकार घरेलू बाजार में अपनी लोकप्रिय सेडान ऑडी A4 (2021 Audi A4 Facelift) के फेसलिफ्ट एडिशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार के लिए पहले ही दिसंबर 2020 में बुकिंग शुरू कर दी थी, जिसे 2 लाख रूपए की टोकन राशि के साथ बुक कराया जा सकता है।

ऑडी ने व्यापक चार-वर्षीय पैकेज के समावेश के साथ पेशकश को और अधिक आकर्षक बना दिया है। और इसे क्रमशः 42.34 लाख रूपए से लेकर 46.67 लाख क्रमशः (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रूपए में प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी के साथ दो वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

इस एंट्री लेवल की लक्जरी सेडान को औरंगाबाद में स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के प्रोडक्शन प्लांट में असेंबल किया गया है, और इसे कई एक्सटेरियर और इंटीरियर अपग्रेड मिले हैं। 2021 ऑडी A4 में एक शॉर्प और स्पोर्टियर फ्रंट फेसिया है, जिसमें सिंगल-फ्रेम ग्रिल सेक्शन है और इसे एलईडी हेडलाइट्स और नए डे-टाइम रनिंग लाइट्स मिले हैं।

कार को नए डिज़ाइन वाले 17 इंच के अलॉय व्हील्स, फिर से डिज़ाइन किए बंपर, क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी टेल लाइट्स मिलते हैं, जबकि केबिन में भी अपग्रेड मिले हैं, जिसके तहत इसे एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ नवीनतम 10.1 इंच ममी टच-कंट्रोल इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल रहा है।

कंपनी ने नए ट्रेंड के अनुसार सेडान के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और आराम व सुविधाओं के लिए कई इक्वीपमेंट जोड़े हैं, जिसमें वायरलेस चार्जिंग, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग फंक्शन, थ्री-ज़ोन ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीट, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील इत्यादि शामिल हैं।

इसी तरह सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ऑडी A4 टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), कई एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि पैकेज का हिस्सा है। कार केवल 7.3 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है और कंपनी 17.42 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा करती है।

फेसलिफ्टेड ऑडी A4 को केवल 2.0 लीटर चार-सिलेंडर टीएफएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 190 पीएस की पावर जेनरेट करता है। यह पावरट्रेन 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है। भारत में इस नई सेडान का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास (Mercedes-Benz C-class), बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़ (BMW 3-Series), जगुआर एक्सई (Jaguar XE) और आगामी वोल्वो एस60 (Volvo S60) जैसी कारों से है।