हुंडई ने नई i20 का निर्यात किया शुरू, पहला बैच आवंटित

Hyundai i20

तीसरी जनरेशन हुंडई i20 का पहला बैच तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बुदूर में ब्रांड उत्पादन सुविधा से दक्षिण अफ्रीका, चिली और पेरू को निर्यात किया जा रहा है

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) देश में पैसेंजर कारों की सबसे बड़ी एक्सपोर्टर है और कंपनी आत्मनिर्भर भारत स्कीम के तहत अपनी प्रीमियम हैचबैक हुंडई आई20 (Hyundai i20) की नई पीढ़ी को विदेशी बाजारों में भेजना शुरू कर दिया है। बता दें कि भारत में पहले से ही तीसरे जेनरेशन की आई20 धूम मचा रही है और लॉन्च से अब तक इसे 35,000 से भी ज्यादा बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं।

हुंडई I20 एक वैश्विक नेमप्लेट है और नई पीढ़ी को भारत सहित अन्य बाजारों में पहुंचने से पहले यूरोपीय महाद्वीप में पहली बार पेश किया गया था। इस पांच सीटर कार की नवंबर 2020 तक 5.16 लाख यूनिट को निर्यात किया जा चुका है, जबकि इसे साल 2007 में लॉन्च किया गया था।

नई हुंडई i20 के पहले बैच में 180 कारें हैं और इसे दक्षिण अफ्रीका, चिली और पेरू को निर्यात किया जाएगा। यह दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख पाँच महाद्वीपों के 88 देशों में भारत में बनी कारों का निर्यात करता है। कंपनी ने इस नई हैचबैक को स्पोर्टीनेस डिजाइन दिया है और इसका फ्रंट एंड कंपनी के ग्लोबल डिजाइन पर आधारित है।

कार में शॉर्प हेडलैम्प्स, स्पोर्टी ग्रिल सेक्शन, आक्रामक बम्पर और जेड-आकार के एलईडी टेल लैंप हैं, जबकि इसका डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील एकदम नया है। फीचर्स में इसे Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.25-इंच HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, BlueLink कनेक्टिविटी, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छह एयरबैग्स, क्रूज़ कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और सनरूफ आदि मिलते हैं।

पावर देने के लिए कार को 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल और 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें गैसोलीन यूनिट 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह छह-स्पीड iMT और सात-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है।

टर्बोचार्ज पेट्रोल यूनिट 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क विकसित करता है और इसे पांच-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है। इसी तरह डीजल यूनिट 100 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट छह-स्पीड एमटी के साथ जोड़ा गया है।