भारत में येज्दी रोडस्टर मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, कीमत 1.98 लाख रूपए से शुरू

2022 yezdi scrambler-13

येज्दी रोडस्टर को पावर देने के लिए 334 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक फ्यूल-इंजेक्टेड DOHC इंजन दिया गया है जो 29.7 पीएस की पावर विकसित करता है

क्लासिक लिजेंड ने भारत में अंततः प्रतिष्ठित येज्दी ब्रांड की वापसी कर दी है और साल 2018 में जावा की तीन मोटरसाइकिलों की तर्ज पर येज्दी ब्रांड के तहत भी तीन नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में येज्दी स्क्रैम्बलर, रोडस्टर और एडवेंचर को लॉन्च किया है, जिनका उत्पादन पहले ही शुरू हो चुका है।

कंपनी का कहना है कि मोटरसाइकिलों का डीलरशिप के लिए डिस्पैच शुरू हो गया है और इसकी डिलीवरी भी जल्द होने की उम्मीद है। कंपनी ने भारत में रोडस्टर की कीमत स्मोक ग्रे कलर के लिए 1.98 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी है, जबकि स्टील ब्लू और हंटर ग्रे कलर विकल्प के लिए 2.02 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी है।

इसी तरह क्रोम वेरिएंट की कीमत गैलेंट ग्रे और सिन सिल्वर शेड्स के लिए 2.06 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए रखी गई है। भारत में येज्दी रोडस्टर का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350, होंडा हाइनेस सीबी350 और जावा 42 जैसी मोटरसाइकिलों से है। इसमें रेट्रो डिज़ाइन एलिमेंट्स के साथ कई आधुनिक भी फीचर्स दिए गए हैं।2022-yezdi-roadster-8.jpgमोटरसाइकिल में रियर-सेट फुटपेग, ट्विन एग्जॉस्ट और अपराइट हैंडलबार पोजिशनिंग है। रोडस्टर में स्क्रैम्बलर और एडवेंचर के विपरीत टर्न इंडिकेटर्स के लिए एक रेग्यूलर बल्ब सेटअप है वहीं गोल आकार का हेडलैंप और टेल लैंप LED हैं। इसमें ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, टाइम, एबीएस मोड और गियर इंडिकेटर के साथ एलसीडी डिस्प्ले कंसोल और विंडस्क्रीन भी दी गई है।

आकार की बात करें तो येज्दी रोडस्टर का व्हीलबेस 1,440 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिमी और सीट की ऊंचाई 790 मिमी है। इसका कुल वजन 184 किलोग्राम रखा गया है, जबकि फ्यूल टैंक की क्षमता 12.5 लीटर की है। यह ट्यूबलेस टायर्स के साथ फ्रंट में 100/90 18-इंच और रियर में 130/80 17-इंच टायर से लैस है, जो अलॉय व्हील्स पर सवारी करता है।2022 yezdi roadster-3येज्दी रोडस्टर को पावर देने के लिए 334 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक फ्यूल-इंजेक्टेड DOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 7,300 आरपीएम पर 29.7 पीएस की अधिकतम पावर और 6,500 आरपीएम पर 29 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

येज्दी रोडस्टर को भी स्क्रैम्बलर और एडवेंचर की तरह डबल क्रैडल चेसिस पर विकसित किया गया है और फ्रंट में इसे कॉइल स्प्रिंग्स (135 मिमी ट्रैवल) के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी (100 मिमी ट्रैवल) के साथ गैस-चार्ज ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320 मिमी का डिस्क और रियर में 240 मिमी का डिस्क दिया गया है साथ ही इसे ड्यूल चैनल ABS भी मिलता है।