भारत में येज़्दी रोडकिंग 650 सीसी रॉयल एनफील्ड प्रतिद्वंदी के रूप में करेगी वापसी

BSA goldstar 650-3

क्लासिक लिजेंड ने हाल ही में पूष्टि की है कि येज़्दी रोडकिंग मोटरसाइकिल अपने विकास के अधीन है और यह ब्रांड का एक फ्लैगशिप मॉडल होगा

भारत में प्रतिष्ठित येज़्दी ब्रांड ने अपनी वापसी कर ली है और हाल ही में क्लासिक लिजेंड ने येज़्दी ब्रांड के तहत तीन नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया है, जिसमें स्क्रैम्बलर, रोडस्टर और एडवेंचर शामिल है। हालाँकि कंपनी यही नहीं रूकने वाली है और प्रतीत होता है कि येज़्दी ब्रांड के तहत भारत में और भी बाइक लॉन्च की जाएंगी।

दरअसल हाल ही में सामने आई एक खबर की मानें तो भारत में येज़्दी रोडकिंग की भी वापसी होने वाली है, जिसकी पूष्टि कंपनी ने की है। दरअसल हाल ही में क्लासिक लिजेंड्स के सह-संस्थापक अनुपम थरेजा ने एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि रोडकिंग अभी अपने विकास के अधीन है।

थरेजा ने आगे कहा कि आगामी रोडकिंग मौजूदा प्लेटफॉर्म पर आधारित नहीं होगी और यह ब्रांड की एक फ्लैगशिप पेशकश होगी। जावा के साथ क्लासिक लिजेंड ने यह साबित कर दिया कि वे मूल बाइक के सार को पुनः प्राप्त कर सकते हैं और इसे मॉडर्न फील दे सकते हैं। कंपनी ने कहा कि वह मॉडर्न येज़्दी रोडकिंग के लिए भी इसी दिशा की उम्मीद कर रही है। बता दें कि एडवेंचर के साथ पहले से ही बॉक्सी फ्यूल टैंक और इंजन केस देखा जा चुका हैं और इसलिए यह कहना उचित होगा कि कंपनी ने अपनी आगामी बाइक की झलक पहले ही दे दी है।

Yezdi roadkingउम्मीद है कि रोडकिंग का स्टाइल रेट्रो होगा और इसे ऑल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-मोड एबीएस और नेविगेशन जैसी आधुनिक सुविधाए मिलेंगी। थरेजा ने यह भी कहा कि रोडकिंग एक प्रमुख पेशकश होगी और इसमें मौजूदा बाइक के मुकाबले बड़ा इंजन होगा।

दरअसल कंपनी बीएसए गोल्ड स्टार 650 को भी पेश करने की योजना बना रही है और उम्मीद है कि यह इंजन नई रोडकिंग को भी मिल सकता है। बीएसए गोल्ड स्टार 652 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 45.6 पीएस की पावर और 55 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

हालाँकि इस इंजन को लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। इसलिए थोड़ा इंतजार करना होगा, लेकिन अगर ऐसा संभवत होता है तो उम्मीद है कि येज़्दी बाइक को थोड़ा किफायती बनाने के लिए इसमें संसोधन किया जा सकता है। इस तरह इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से होगा। इसकी कीमत लगभग 2.60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।