भारत में अगले साल Yezdi मोटरसाइकिल ब्रांड की हो सकती है वापसी

Yezdi Motorcycle

येजडी भारत में एक प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल ब्रांड रहा है और भारत में उसके भविष्य से संबंधित एक घोषणा अगले महीने की जा सकती है

कुछ महीने पहले आई खबरों से पता चलता है कि भारत में येजडी (Yezdi) ब्रांड को इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के रूप में फिर से लाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को क्लासिक लेजेंड्स द्वारा इन-हाउस को विकसित किया जाना है और ब्रांड के भविष्य की बेहतरी के लिए कथित तौर पर शून्य-उत्सर्जन मॉडल पर काम शुरू कर दिया है।

बता दें कि क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) ने साल 2018 के अंत में जावा ब्रांड के साथ भारत में वापसी की और इसे भारतीय ग्राहकों के बीच अच्छा फीडबैक प्राप्त किया हुआ है। इस वक्त इस चेक कंपनी के घरेलू लाइनअप में जावा (Jawa), फोर्टी टू (Forty Two) और पेराक (Perak) को शामिल है।

हालांकि नवंबर 2018 में शुरू में मोटरसाइकिलों की तिकड़ी को शोकेस किया गया था, जबकि उपभोक्ताओं के लिए पेराक बॉबर उपलब्ध होने में साल 2019 के अंत तक समय लगा। इसक तरह कंपनी अपने वापसी के तीसरे वर्षगांठ पर एक नई एनवर्सरी एडिशन मोटरसाइकिल में ला सकती है। माना जा रहा है यह बाइख एडवेंचर, स्क्रैम्बलर या रोडस्टर बॉडी टाइप का हो सकता है।

Yezdi

इसके अलावा एक और संभावना यह भी है कि Yezdi ब्रांड को फिर से शुरू किया जा सकता है। बता दें कि येजडी मोटरसाइकिल रोड किंग, ऑयल किंग, क्लासिक, CL-II, मोनार्क, डीलक्स, 350 और 175 शामिल थे। इसलिए वापसी के साथ बाइक का डिजाइन आधुनिक हो सकता है।

नए अनुमानों के अनुसार Yezdi की वापसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ होगा। हालांकि अभी तक इसकी कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है और हमें इस बात का इंतजार है कि कंपनी एनवर्सरी एडिशन के साथ किस बिख को पेश कर सकती है और उसे पेश करने के लिए किस तरह की रणनीति का इस्तेमाल करती है।

Yezdi

बता दें कि Yezdi 1973 में खुद को रीब्रांड करने से पहले आदर्श Jawa का हिस्सा थी और Jawa प्लेटफार्म पर आधारित उत्पादों को जारी किया था। हमें उम्मीद हैं कि बाइक रेट्रो स्टाइल में हो सकती है। इसके लिए विदेशों से महत्वपूर्ण सायकल पार्ट आयात किए जा सकते हैं और ब्रांड को मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो को बड़ा करने में मदद मिल सकता है।