भारत में Yezdi 300 सीसी (रॉयल एनफील्ड प्रतिद्वंदी) बाइक इसी साल होगी लॉन्च

Yezdi Motorcycle

क्लासिक लीजेंड्स इस साल दीवाली से पहले भारत में येज़्दी ब्रांड के साथ वापसी करेगी और इसमें जावा मोटरसाइकिलों के साथ कई समानताएं देखने को मिलेंगी

क्लासिक लीजेंड्स ने साल 2018 के अंत में तीन मोटरसाइकिलों के साथ प्रतिष्ठित जावा ब्रांड की भारत में वापसी की थी और यह मोटरसाइकिलें कुछ हद तक भारत में सफल भी रही हैं। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि क्लासिक लीजेंड्स इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर 2021) में येज़्दी ब्रांड की भी भारतीय बाजार में वापसी करेगी।

कहा जा रहा है कि महिंद्रा के आंशिक स्वामित्व वाली क्लासिक लीजेंड्स ने एक नया 650 सीसी पावरट्रेन विकसित किया है और इसका इस्तेमाल बीएसए ब्रांड के मोटरसाइकिलों को संचालित करने के लिए किया जाएगा। येज़्दी की वापसी क्लासिक लीजेंड्स के व्यापार की मात्रा और विक्रेताओं व डीलरों की व्यवहारिकता में सुधार करते हुए उनके अस्तित्व को बढ़ाने में मदद करेगी।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि येज़्दी ब्रांड के तहत पहले लॉन्च की गई रोड किंग, ऑयल किंग, क्लासिक, सीएल- II, मोनार्क, डीलक्स और 350 जैसी कई लोकप्रिय मोटरसाइकिलों ने लोगों का ध्यान बहुत आकर्षित किया था और जावा की तरह ही क्लासिक लीजेंड्स अब येजडी मोटरसाइकिलों के माध्यम से पुरानी यादों को ताजा करने की कोशिश करेगी।

yezdi bikes

आंकड़ों की मानें तो क्लासिक लीजेंड्स ने वित्त वर्ष 2021 में तेलंगाना, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश की बिक्री को छोड़कर कुल 20,801 यूनिट की बिक्री दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है और अब क्लासिक लीजेंड्स ने उत्पादन के मुद्दों को सुलझा लिया है और देश में जावा मोटरसाइकिलों की वेटिंग को भी कम कर दिया है, जो कि हेल्थ क्राइसिस के इस दौर में एक बड़ी उपलब्धि है।

महिंद्रा के ऑटो और फार्म सेक्टर के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने स्वीकार किया है कि हेल्थ क्राइसिस के कारण पिछले कुछ महीनों में कारोबार में गिरावट आई है, लेकिन येजडी ब्रांड की वापसी क्लासिक लीजेंड्स के कारोबार को बढ़ाने में कामयाब होगी, क्योंकि यह लाइनअप के विस्तार में भी मदद करेगी। माना जा रहा है कि येज़्दी मोटरसाइकिलों के उत्पादन लागत को कम करने के लिए कंपनी जावा क्लासिक और जावा 42 में ड्यूटी कर रहे समान 293 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा येजडी की मोटरसाइकिलों के लिए इनके सायकल पार्ट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Yezdi Motorcycles

येज़्दी ब्रांड की मोटरसाइकिलों का उत्पादन पीथमपुर प्लांट में किया जाएगा। इसी प्लांट में जावा मोटरसाइकिलों को बनाया जाता है। कंपनी ने येजडी ब्रांड के लिए विशेष रूप से एक नई टीम का गठन किया है। ऐसे में आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी बाइक और जावा की मौजूदा सीरीज के मुकाबले येज़्दी मोटरसाइकिलों को किस तरह से पेश किया जाएगा।