साल के अंत में इन लोकप्रिय एसयूवी पर मिल रहा है 4 लाख तक का डिस्काउंट, जानें डिटेल्स

skoda kushaq-22

Pic Source: Syed Parvej

नई एसयूवी खरीदने का अच्छा समय आ गया है, क्योंकि कार कंपनियां अपने लोकप्रिय मॉडलों पर साल के अंत में 4 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही हैं

साल 2023 खत्म होने वाला है और हर साल की तरह इस साल भी कार निर्माता अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं। इसके अलावा डीलर भी अपने स्टॉक को खत्म करने के इच्छुक हैं और आप उनसे अतिरिक्त छूट भी ले सकते हैं। आइए, इन लोकप्रिय एसयूवी पर साल के अंत में उपलब्ध छूट पर एक नजर डाल लेते हैं।

1. मारुति सुजुकी

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में जिम्नी थंडर एडिशन को 2 लाख रुपये तक की छूट के साथ पेश किया है। इसके अलावा, हॉट-सेलिंग ग्रैंड विटारा भी 25,000 से 30,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। लोकप्रिय फ्रोंक्स पर भी 40,000 रुपये तक का इयर एंड डिस्काउंट मिल रहा है।

2. हुंडई

हुंडई की प्रीमियम एसयूवी टक्सन के डीजल वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। दूसरी ओर अल्काजार  7-सीटर एसूवी 35,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 और डीजल वेरिएंट पर 20,00 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

3. टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स की साल के अंत में छूट मुख्य रूप से प्री-फेसलिफ्ट हैरियर, सफारी और नेक्सॉन ईवी के बिना बिके स्टॉक के लिए है। प्री-फेसलिफ्ट हैरियर और सफारी खरीदने पर आपको 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। टाटा की प्री-फेसलिफ्ट नेक्सॉन ईवी प्राइम पर 1.90 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके मैक्स संस्करण के लिए छूट 2.60 लाख रुपये है।

4. महिंद्रा

हाल ही में अपडेट किए गए ESC फीचर के साथ XUV400 EV के टॉप-स्पेक EL ट्रिम पर 4.2 लाख रुपये और EC वैरिएंट पर 1.7 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। एक्सयूवी 300 को जल्द ही अपडेट किया जाएगा और इस पर वेरिएंट के आधार पर 1.72 लाख रुपये तक की छूट उपलब्ध है। बोलेरो और बोलेरो नियो भी साल के अंत में 96,000 रूपए से लेकर 1.11 लाख रुपये तक की छूट पर उपलब्ध है।

5. स्कोडा

स्कोडा की फ्लैगशिप एसयूवी कोडियाक भी 2.66 लाख रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है। इसी तरह, कुशाक पर भी वेरिएंट के आधार पर 1.25 लाख रुपये तक की छूट उपलब्ध है। इसके अलावा, जर्मन कार निर्माता दोनों एसयूवी के साथ 4 साल/60,000 किलोमीटर का सर्विस पैकेज भी दे रही है।

6. फोक्सवैगन

फोक्सवैगन ताइगुन को 1.46 लाख रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट लाभ शामिल है। इसी तरह, फ्लैगशिप टिगुआन एसयूवी 4.2 लाख रुपये तक की भारी छूट के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा, टिगुआन के साथ आपको 4 साल का कॉम्प्लिमेंट्री सर्विस पैकेज भी मिलेगा।

7. सिट्रोएन

सिट्रोएन अपनी C5 एयरक्रॉस एसयूवी पर 3.5 लाख रुपये तक छूट दे रही है। नवीनतम मिड साइज एसयूवी, सी3 एयरक्रॉस भी वेरिएंट के आधार पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है।

8. एमजी मोटर

mg gloster blackstorm

एमजी मोटर की एसयूवी रेंज में ग्लॉस्टर, हेक्टर, एस्टर और ऑल-इलेक्ट्रिक जेड एस ईवी शामिल हैं। एमजी हेक्टर पर 1 लाख रुपये की छूट उपलब्ध है, जिसमें नकद छूट और एक्सचेंज बोनस शामिल है। दूसरी ओर, ग्लॉस्टर, एस्टर और जेड एस ईवी पर 1.5 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।