यामाहा भारत में जल्द लॉन्च करेगी दो नई मोटरसाइकिलें

modified yamaha fzx-4

भारत में जल्द ही 2023 यामाहा MT 15 V2 के साथ FZ-X का अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया जा सकता है और बीएस6 स्टेज 2 के नियम के साथ इंजन में थोड़ा अपडेट के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं होगा

यामाहा इंडिया भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने की योजना बना रही है और खबरों की मानें तो जल्द ही कंपनी अपनी अपडेटेड MT 15 को लॉन्च करेगी। पिछले साल MT 15 को कई अपडेट मिले थे और वर्तमान में यह भारत में 1.64 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। MT 15 V2 को अप्रैल 2023 से अधिक कड़े उत्सर्जन मानकों के साथ अपडेट किए जाने की संभावना है।

बता दें कि होंडा ने कुछ दिनों पहले ही OBD 2 नियमों के अनुसार 2023 एक्टिवा 6G को पेश किया है और यह कवायद लगभग सभी ब्रांड समय सीमा से पहले करेंगे, जिससे यामाहा अलग नहीं होगा। बीएस6 स्टेज 2 के लिए आवश्यक परिवर्तनों के अलावा MT 15 V2 के साथ किसी अन्य अपडेट की उम्मीद नहीं है, लेकिन इसकी कीमतें थोड़ी बढ़ भी सकती हैं।

फिलहाल यह नैकेड स्ट्रीटफाइटर 155 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड वीवीए इंजन से लैस है, जो कि 18.1 बीएचपी की पावर और 14.1 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इस पावरट्रेन को सिक्स-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। MT 15 V2 में USD फ्रंट फोर्क्स, चारों ओर LED लाइटिंग यूनिट, डिजिटल क्लस्टर, डुअल-चैनल ABS सिस्टम आदि मिलते हैं।

Yamaha MT-15 V2.0

2023 यामाहा MT 15 V2 के साथ FZ-X का अपडेटेड वर्जन भी आएगा। इसमें रॉयल एनफील्ड हिमालयन की तरह हेडलैम्प और फ्यूल टैंक को जोड़ने वाला मेटल फ्रेम होगा, जबकि बेहतर एयरो स्टेबिलिटी के लिए एक नया विंडस्क्रीन और एक नया फ्रंट फेंडर भी शामिल होगा।

प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं होने के कारण यह 149 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाना जारी रखेगी, जो कि 12.2 बीएचपी की पावर और 13.3 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। हालाँकि यह भी ओबीडी 2 मानदंडों का पालन करेगा और इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। इन मामूली अपडेट के अलावा फीचर लिस्ट में कोई महत्वपूर्ण संशोधन प्राप्त करने की उम्मीद नहीं करते हैं।

इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्यूबलेस टायर्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, इंस्ट्रूमेंट कंसोल का इस्तेमाल जारी रहेगा, जबकि डुअल-चैनल ABS वैरिएंट लाइनअप का विस्तार करने में मदद कर सकता है, क्योंकि FZ-X को वर्तमान में केवल सिंगल-चैनल ABS वर्जन के साथ पेश किया जाता है। इसके साथ ही कीमतों को थोड़ा संशोधित किया जा सकता है, क्योंकि मौजूदा FZ-X की शुरूआती कीमत लगभग 1.36 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।