Yamaha अगले दो सालों में भारत में लॉन्च कर सकती है इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

Yamaha EB01 Electric Scooter

ऐसी संभावना है कि यामाहा अगले कुछ वर्षों में भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पेश करेगी, हालांकि यह चार्जिंग के बुनियादी ढ़ाचें और सरकार की नीतियों पर निर्भर करेगा

इलेक्ट्रिक वाहन को भविष्य का वाहन माना जा रहा है और भविष्य में बनने जा रही है संभावनाओं को देखते हुए कई वाहन निर्माता इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रूख कर रहे हैं। इसलिए आने वाले सालों में न केवल कई नए वाहन बाजार में देखने को मिलेंगे बल्कि इनकी कीमतें भी बजट में होने की उम्मीद है।

इसके अलावा पहले ही कई स्थापित ब्रांड ईवी स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए निवेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यामाहा (Yamaha) अगले दो सालों में भारत में शून्य उत्सर्जन वाले टू-व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है।

इस जापानी निर्माता के पास वर्तमान में तमिलनाडु, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अपने प्रोडक्शन प्लांट हैं। इसलिए कंपनी की ओर से पर्यावरण के अनुकूल वाहनों की व्यवहारिकता का अध्ययन किया जा रहा है। हालांकि आने वाले सालों में कंपनी की योजना का अंतिम परिणाम चार्जिंग के बुनियादी ढांचे और सरकार की नीतियों पर भी बहुत हद तक तय करेंगी।

इस बारे में बात करते हुए यामाहा मोटर इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रविंदर सिंह ने कहा कि यामाहा बाजार की जरूरतों और इलेक्ट्रिक वाहनों पर केंद्र सरकार के रोडमैप को समझने की कोशिश कर रही है। कंपनी अगले कुछ सालों में नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पेश कर सकती है, क्योंकि आने वाले समय में शून्य उत्सर्जन उत्पादों के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं।

राज्यों की स्पष्ट नीतियां, चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, किफायती, स्थानीयकरण और ग्राहकों की जरूरतों का भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के लॉन्च पर असर पड़ेगा। यहां ध्यान दिया जाना चाहिए कि यामाहा पहले से ही इलेक्ट्रिक वाहनों को विकसित करने के लिए ताइवान के गोगोरो के साथ साझेदारी कर चुका है और EC-05 को 2019 में ताइवान में पेश किया जा चुका है।

रविंदर सिंह का यह भी मानना ​​है कि जीएसटी कर में कमी से वाहनों की बिक्री बढ़ने में मदद मिलेगी। फिलहाल अभी यामाहा अपने मौजूदा पोर्टफोलियों में शामिल वाहनों को बीएस6 उत्सर्जन मानकों में अपग्रेड करना और उनसे लाभ कमाने पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी के भारतीय लाइनअप में इस वक्त Fascino, Ray ZR, FZ-S, MT-15 और YZF-R15 V3.0 के साथ FZ-S 25 और FZ25 मॉडल हैं।

बता दें कि यामाहा भारत में पिछले साल के अंत में बीएस6 प्रोडक्ट को पेश करने वाले शुरूआती दो वाहन निर्माताओं में से एक थी। इसके अलावा यामाहा ने लंबे समय से भारत में XSR 155 को लॉन्च करने की योजना बनाई है, लेकिन अभी तक इस बाइक के लॉन्च का कोई स्पष्ट समय सीमा तय नहीं की गई है।