अगस्त 2021 में यामाहा ने की अपने स्कूटरों की खरीद पर छूट की घोषणा

Yamaha RayZR 125 Hybrid-2

अगस्त 2021 में यामाहा अपने स्कूटर्स की खरीद पर कई ऑकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसमें कम डाउनपेमेंट, बीमा लाभ, उपहार और पुरस्कार जीतने का मौका तक शामिल है

यामाहा मोटर्स कंपनी ने 1985 में संयुक्त उद्यम के रूप में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और वर्तमान में कंपनी के पोर्टफोलियो में स्पोर्ट्स मॉडल YZF-R15 मोटरसाइकिल से लेकर फैसिनो 125 Fi स्कूटर जैसे दर्जनों दोपहिया वाहनों की एक बड़ी सीरीज देखी जा सकती है। अब यामाहा मोटर इंडिया ने अगस्त 2021 के महीने में अपने स्कूटरों की खरीद पर विशेष फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है।

कंपनी की ओर से पेश किय़ा गया यह ऑफ़र वर्तमान में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध यामाहा के सभी स्कूटरों पर लागू है, जो कि 31 अगस्त, 2021 तक के लिए मान्य होगा। वर्तमान में कंपनी भारतीय बाजार में यामाहा फैसिनो 125, फ़ैसिनो हाइब्रिड, यामाहा RayZR 125 एफआई और RayZR स्ट्रीट रैली 125 एफआई की बिक्री करती है।

इस तरह अगर खरीददार यामाहा इंडिय़ा के इन स्कूटरों में से किसी एक को अगस्त 2021 में खरीदते हैं, तो कंपनी की ओर से उन्हें 2,999 रूपए का एक निश्चित उपहार मिलेगा और उनके पास बंपर पुरस्कार जीतने का मौका भी होगा। इसके साथ ही खरीददारों को 20,000 रूपए से भी ज्यादा का अतिरिक्त लाभ भी मिल सकता है।

yamaha fascino-2कंपनी पूरे भारत में यामाहा RayZR 125 एफआई, RayZR स्ट्रीट रैली 125 एफआई और स्टैंडर्ड फैसिनो 125 एफआई की खरीद पर 3,876 रुपए का बीमा लाभ या 999 रुपए के कम डाउनपेमेंट का विकल्प दे रही है, जबकि तमिलनाडु में कंपनी 2,999 रुपए का सुनिश्चित उपहार दे रही है। इसके साथ ही खरीददारों के पास 35,000 रुपए तक का रोमांचक उपहार जीतने का मौका है।

इसके अलावा 1 लाख रुपए का बंपर पुरस्कार जीतने का मौका भी मिल रहा है और 20,000 रुपए का अतिरिक्त लाभ भी शामिल है। यामाहा ने यह भी घोषणा की है कि कंपनी आगे चलकर भारत में अपने दोपहिया वाहनों की पूरी सीरीज पर रोमांचक ऑफर की घोषणा करना जारी रखेगी। यह ऑफर YZF-R15 वर्जन 3.0, एमटी-15, एफजेड 25, एफजेडएस25, , एफजेड एफआई, एफजेड-एस एफआई और एफजेड-एक्स सहित पूरी रेंज पर लागू होगा।

Yamaha FZ25

यामाहा मोटर्स इंडिया ने हाल ही में देश में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलिय़ो का विस्तार भी किया है, जिसके तहत यामाहा FZ25 MotoGP एडिशन मोटरसाइकिल, यामाहा फैसिनो 125 हाइब्रिड स्कूटर और यामाहा एफजेड-एक्स मोटरसाइकिल को लॉन्च किया गया है, जबकि हाल ही में चौथे जेनरेशन की यामाहा R15 को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है, जिसे कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में उतार सकती है।