यामाहा R15 V3 और MT-15 की कीमतों में हुई 5,000 रूपए तक की वृद्धि

Yamaha-R15-Metallic-Red-2

यामाहा R15 V3 सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 2,500 रूपए और MT-15 की कीमतों में 5,000 रूपए की वृद्धि की गई है

जुलाई 2021 में भारत में अपना कारोबार कर रही कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि की है, जिसमें यामाहा मोटरसाइकिल इंडिया भी शामिल है। कंपनी ने जुलाई 2021 में यामाहा R15 और यामाहा MT15 की कीमतों को संसोधित किया है, जो कि 2,500 रूपए से लेकर 5,000 रूपए तक है। कंपनी ने बढ़ाई गई कीमतों का कारण इनपुट लागतों में वृद्धि को बताया है।

यामाहा ने हाल ही में FZ-X को दो वेरिएंट में पेश किया है और यह FZS V3 Fi के ऊपर स्थित नियो-रेट्रो रोडस्टर है। बिना ब्लूटूथ वाले वेरिएंट की कीमत 1.16 लाख और ब्लूटूथ से लैस वेरिएंट की कीमत 1.19 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। यामाहा R15 की कीमतों में 2,500 रूपए की वृद्धि की गई है, वहीं अब ग्रे और रेड कलर की कीमत 1,52,100 रूपए से बढ़कर 1,54,600 रुपए हो गई है, जबकि ब्लू कलर वेरिएंट की कीमत 1,53,200 रूपए से बढकर अब 1,55,700 रुपए हो गई है। इस तरह डार्क नाइट कलर की कीमत 1,54,200 से बढ़कर अब 1,56,700 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) हो गई है।

कंपनी ने इसके पहले अप्रैल 2021 में इस मोटरसाइकिल की कीमतों में 6,700 रूपए तक की वृद्धि की थी। दूसरी ओर यामाहा MT-15 की कीमतों में वृद्धि की बात करें तो इसमें 5,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है। बढ़ी हुई कीमतों के बाद अब डॉर्क मैट ब्लू, इको फ्लू वर्मिलियन और मैटेलिक ब्लैक कलर की कीमत 1,40,900 रुपए से बढ़कर 1,45,900 रूपए हो गई है।Yamaha R15

इसके पहले कंपनी ने मोटरसाइकिल की कीमतों में करीब 6,000 रूपए तक की वृद्धि की थी। यामाहा देश में R15 और MT-15 को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च करने की भी योजना बना रही है। इन मोटरसाइकिलों को मिलने जा रहा यह वही फीचर्स है, जिसे पहले ही एफजेड रेंज में लॉन्च किया जा चुका है।

कंपनी ने इसे यामाहा कनेक्ट एक्स का नाम दिया है, जो कि स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से राइडर को बैक कॉल करने, पार्किंग का रिकॉर्ड पता करने, बाइक का पता लगाने और खतरे की स्थिती में ई-लॉक ​​की अनुमति देता है। उम्मीद की जा रही है कि यामाहा  इस साल के अंत में MT-15 का डुअल-चैनल वर्जन भी लॉन्च कर सकती है। दोनों मोटरसाइकिल्स डेल्टाबॉक्स फ्रेम पर आधारित हैं।Yamaha mt15दोनों मोटरसाइकिल में वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन टेक्नोलॉजी के साथ 155 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। पावरट्रेन को मानक के रूप में एक स्लिपर क्लच के साथ छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 18.6 पीएस की पावर और 14.1 न्य़ूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।