अक्टूबर 2021 में यामाहा आर15 की बिक्री में हुई 63.70 फीसदी की वृद्धि

yamaha R15M v4

अक्टूबर 2021 में यामाहा आर15 सीरीज की कुल मिलाकर 10,246 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर करीब 63.70 फीसदी की वृद्धि है

यामाहा मोटर इंडिया इन दिनों अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को लेकर काफी आक्रामक है और कंपनी ने हाल ही में देश में मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक नई सीरीज की पेशकश की है, जिसके तहत यामाहा ने देश में आर15 वी4, आर15एम और ऐरोक्स 155 मैक्सी-स्टाइल स्कूटर को पेश किया गया है। इन सभी वाहनों को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

वास्तव में अपने नए वाहनों के दम पर कंपनी ने अपनी बिक्री में वृद्धि देखी है। अक्टूबर 2021 में यामाहा आर15 सीरीज की बिक्री को लेकर बात की जाए तो पिछले महीने भारत में इसकी कुल मिलाकर 10,246 यूनिट बेची गई है, जो कि अक्टूबर 2020 में बेची गई 6,259 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 63.70 फीसदी की वृद्धि है।

इतना ही नहीं सितंबर 2021 में भी इस सीरीज की 11,792 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर भी उल्लेखनीय वृद्धि है। इसके अलावा ब्रांड की एफजेड25 मोटरसाइकिल की भी अक्टूबर 2021 में 819 यूनिट बेची गई है, जबकि अक्टूबर 2020 में यह संख्या 509 यूनिट थी। इस तरह एफजेड25 ने भी अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 61 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

इसके अलावा कंपनी ने अक्टूबर 2021 में एमटी15 बाइक की भी 6,016 यूनिट की बिक्री की है, जो कि एक साल पहले यानि अक्टूबर 2020 में बेची गई 4,136 यूनिट के मुकाबले 45 फीसदी की वृद्धि है। इस बिक्री से यह भी स्पष्ट है कि देश में यामाहा को अपडेट एमटी15 को लॉन्च करने का फायदा मिला है और इसकी बिक्री में वृद्धि हुई है।

बता दें कि हाल ही में इस जापानी दोपहिया निर्माता ने आर15 की कीमतों में 3,000 रूपए की वृद्धि की है और V3.0 पर आधारित नए आर15एस को भी सिंगल-सीट लेआउट के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा तीसरे जेनरेशन की आर15 की तुलना में वी4 में कुछ अपडेट दिए गए हैं और इसका डिजाइन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचे जाने वाले R7 से प्रेरित है।

मोटरसाइकिल के डिज़ाइन हाइलाइट्स में नई फ्रंट फेयरिंग, डुअल-पॉड यूनिट के स्थान पर सिंगल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, विंगलेट के आकार वाली स्लीक एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, नया साइड बॉडीवर्क, नए डिज़ाइन वाला एलईडी टेल लैंप, नई सीटें और अपग्रेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हैं। दोनों एम वर्जन में ब्लू कलर के अलॉय व्हील हैं।

यामाहा आर15 वी4 को पावर देने के लिए 155 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, SOHC एफआई इंजन दिया गया है, जो कि वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन 18.3 बीएचपी की पावर और 14.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इसे स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। बाइक का कुल वजन 142 किलो है।