सितंबर 2021 में यामाहा R15 की बिक्री में हुई 151 फीसदी की वृद्धि

2021 yamaha r15m and r15v4-7

सितंबर 2021 में यामाहा आर15 की बिक्री 11,000 यूनिट से भी ज्यादा रही है, जो कि सालाना आधार पर 151 फीसदी की वृद्धि है

यामाहा मोटर इंडिया ने सितंबर 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 50,783 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में यानि सितंबर 2020 में बेची गई 63,052 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 19.5 फीसदी की गिरावट है। इससे स्पष्ट है कि पिछले महीने अन्य दोपहिया वाहन निर्माताओं के साथ-साथ यामाहा ने भी अपनी बिक्री में गिरावट देखी है।

हालांकि अगर बात यामाहा आर15 की बिक्री को लेकर की जाए तो इसमें आश्चर्यजनक रूप से वृद्धि दर्ज हुई है। यामाहा ने सितंबर 2021 में आर15 की 11,792 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 4,696 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 151 फीसदी की वृद्धि है। इस तरह स्पष्ट है कि पिछले महीने आर15 भारतीय खरीददारों का ध्यान बड़े पैमाने पर आकर्षित करने में कामयाब रही।

दूसरी ओर FZ25 की बिक्री 1,562 यूनिट रही जो कि सिंतबर 2020 में बेची गई 836 यूनिट के मुकाबले 87 फीसदी की वृद्धि है, जबकि MT15 की 2,514 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 4,156 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 40 फीसदी की गिरावट है। इसी तरह FZ की 4,550 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 20,184 यूनिट के मुकाबले 77 फीसदी की गिरावट है।2021 yamaha r15m and r15v4-2इस तरह स्पष्ट है कि FZ25 और आर15 रेंज के अलावा यामाहा की सभी मोटरसाइकिलों की बिक्री में गिरावट हुई है। पिछले महीने आर15 की बिक्री में वृद्धि का सबसे बड़ा कारण इसके अपडेट व नए जेनरेशन का लॉन्च होना भी है। यामाहा भारत में आर15 रेंज के तहत मुख्य रूप से YZF R15, R15M और R15 V4 के साथ तीन मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है, इसके साथ मोटो जीपी एडिशन की भी बिक्री करती है।

यामाहा R15 रेंज में शामिल सभी मोटरसाइकिलें एक ही 155 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 10,000 आरपीएम पर 18.1 बीएचपी की पावर और 7,500 आरपीएम पर 14.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और यह वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन सिस्टम के साथ आता है। इन बाइक्स में 1 लीटर में 45 किमी के माइलेज का दावा किया गया है।

Yamaha-R15-Metallic-Red-3भारत में यामाहा आर15 रेंज की कीमतों की बात करें तो यामाहा आर15एम की कीमत 1,77,800 रूपए है और आर15 वी4 की कीमत 1,67,800 रूपए रखी गई है। इसी तरह YZF R15 की कीमत 1,57,600 रूपए है और मोटो जीपी एडिशन की कीमत 1,79,800 रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है। फीचर्स के रूप में इस रेंज को एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि मिलते हैं।