यामाहा मोटर इंडिया गणेश चतुर्थी के उत्सव पर अपने ग्राहकों को बेहतरीन छूट ऑफर कर रही है, जिसका लाभ कैशबैक, कम डाउनपेमेंट के रूप में उठाया जा सकता है
लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर की घोषणा की है। महाराष्ट्र में उत्सव मनाने और स्वागत करने के लिए, यामाहा मोटर इंडिया ने चल रहे गणेश चतुर्थी के उत्सव पर विशेष ऑफर की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि ये त्योहारी ऑफर 30 सितंबर 2023 तक वैध रहेगा।
इस विशेष अवसर पर कंपनी अपने ग्राहकों को चुनिंदा मॉडलों पर कैशबैक और फाइनेंस ऑफर प्रदान कर रही है। जिन मॉडल्स पर छूट दी जा रही है, उनमें यामाहा की 150 सीसी FZ मॉडल रेंज और RayZR 125 सीसी एफआई हाइब्रिड शामिल हैं। वहीं शेष महाराष्ट्र में यामाहा की 150 सीसी एफज़ेड मॉडल रेंज और फसिनो 125 सीसी एफआई हाइब्रिड पर भी ये छूट लागू है।
कंपनी द्वारा दिए जाने ऑफर पर नजर डालें, तो इसमें 3,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक, केवल 7,999 रुपये का डाउन पेमेंट और 7.99% की ब्याज दर पर लोन लेने का ऑफर शामिल है। अगर आप यामाहा का नया दोपहिया वाहन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये आपके लिए गोल्डन चांस हो सकता है।
आपको बता कें कि यामाहा मोटर इंडिया वर्तमान में भारतीय बाजार के अंदर YZF-R15 V4 (155cc), YZF-R15S V3 (155cc), MT-15 V2 (155cc); FZS-Fi वर्जन 4.0 (149cc), FZS-Fi वर्जन 3.0 (149cc), FZ-Fi वर्जन 3.0 (149cc), FZ-X (149cc) मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है। वहीं स्कूटर रेंज में Aerox 155 (155cc) और Fascino 125 FI Hybrid (125cc) शामिल हैं।
वहीं हाल ही में कंपनी ने मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन मॉडलों की एक रोमांचक लाइन-अप पेश की हैं। इन मॉडलों में सुपरस्पोर्ट YZF-R15M, डार्क वॉरियर MT-15 V2.0 और Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर शामिल हैं। मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन मॉडल रेंज सितंबर के तीसरे सप्ताह से भारत के सभी प्रीमियम ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स पर उपलब्ध होगी।
मॉन्स्टर एनर्जी एडिशन सुपरस्पोर्ट YZF-R15M की कीमत 1,97,200, मॉन्स्टर एनर्जी एडिशन डार्क वॉरियर MT-15 V2.0 की कीमत 1,72,700 और मॉन्स्टर एनर्जी एडिशन Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर की कीमत 92,300 रूपए (एक्स शोरूम) है। वहीं कंपनी मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर AEROX 155 के लिए विशेष मोटोजीपी संस्करण भी जल्द ही पेश करेगी। कंपनी भारत में यामाहा R3 और MT03 को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।