यामाहा ने स्कूटरों और मोटरसाइकिलों की कीमतों में की वृद्धि, 1,800 रूपए तक हुए महँगे

Yamaha R15M World GP 60th Anniversary Edition

यामाहा ने अपने स्कूटरों और मोटरसाइकिलों की कीमतों में मॉडल के आधार पर कम से कम 600 रूपए और अधिकतम 1,800 रूपए की वृद्धि की है

हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के बाद अब यामाहा मोटर इंडिया ने भी अपने रेंज में शामिल दोपहिया वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है। ये कीमतें स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों रेंज के लिए है। यामाहा R15 मोटरसाइकिल की कीमत में 600 रुपए से लेकर 800 रुपए की वृद्धि की गई है, जबकि सबसे किफायती R15 V3 की कीमत अपरिवर्तित बनी हुई है।

यामाहा R15 V3 के मैटेलिक रेड/थंडर ग्रे वेरिएंट की कीमत अब 1,57,600 रुपए है, जबकि डार्क नाइट कलर वेरिएंट की कीमत 1,59,700 रुपए है। वहीं R15 S V3 वेरिएंट 800 रुपए महँगा हुआ है और नई कीमत 1,59,900 रुपए है। इसी प्रकार R15 M की कीमत में 600 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह अब यह 1,86,900 रुपए (मेटालिक ग्रे) में उपलब्ध है।

यामाहा R15 V4 वेरिएंट अब 600 रुपए महँगा हो गया है और नई कीमतें 1,76,900 रुपए (मेटालिक रेड), 1,77,900 रुपये (डार्क नाइट) और 1,81,900 रुपये (रेसिंग ब्लू) हैं। वहीं यामाहा FZS की कीमतों में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और मैट रेड और डार्क मैट ब्लू वेरिएंट की नई कीमत 1,19,400 रुपए है। वहीं FZ S डीलक्स (ब्लूटूथ) भी 1,000 रुपये महँगा हो गया है और मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक ग्रे और मेजेस्टी रेड वेरिएंट की नई कीमत 1,22,400 रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।2022 yamaha fzs 25यामाहा एफडजेड-एक्स की कीमत अब 1,600 रुपये ज्यादा हो गयी है, जो FZ रेंज मे की गई सबसे ज्यादा मूल्य वृद्धि है। इसके मैट कॉपर, मैट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू वेरिएंट की नई कीमत 1,30,400 रुपये है। वहीं FZ 25 और Yamaha FZ S 25 की कीमतों में 1,300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह FZ 25 मैटेलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू की नई कीमत 1,44,600 रुपये है, जबकि FZ S 25 मैट कॉपर और मैट ब्लैक की नई कीमत 1,49,100 रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

कीमतों में वृद्धि के अलावा इन मोटरसाइकिलों में अन्य कोई अपडेट नहीं किया गया है। एफजेड रेंज वर्तमान में यामाहा की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है, जबकि इसके बाद R15 और MT15 की बिक्री होती हैं। FZ भारत से निर्यात में भी अग्रणी है। इन्हें इनके स्पोर्टी डिज़ाइन, रोमांचक परफॉर्मेंस और वैल्यू फॉर मनी प्रपोज़िशन के लिए पसंद किया जाता है।yamaha Aerox155यामाहा ने अपनी मोटरसाइकिलों के साथ स्कूटर रेंज की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। फैसिनो की कीमत में 800 रुपए से लेकर 1,000 रुपए की वृद्धि हुई है, जबकि एरोक्स 155 की कीमत में 1,800 रूपए की वृद्धि की गई है। भारत में अब फैसिनो रेंज की कीमत 76,100 रूपए से लेकर 85,130 रूपए है, जबकि RayZR की कीमत 80,230 रूपए से 87,430 रूपए तक है। इसी प्रकार एरोक्स 155 की कीमत अब 1,36,800 रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।