यामाहा ने बढ़ाई मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतें – आर15, एफजेड, फैसिनो

Yamaha mt15

यामाहा ने जहां वेरिएंट और कलर के आधार पर आर15, एफजेड एफआई और फैसिनो की कीमतें 2,500 रूपए तक बढ़ाई है, वहीं एमटी15 की कीमतें 1,000 रूपए तक घटाई हैं

भारत में इनपुट लागतों का हवाला देते हुए हाल ही में कई कार और दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाई हैं। अब इस सूची में यामाहा भी शामिल हो गई है। हालांकि यामाहा की सूरत अन्य निर्माताओं के मुकाबले थोड़ा अलग है, क्योंकि कंपनी ने अपने 4 मॉडलों की कीमतें जहां बढ़ाई है, वहीं एक मॉडल की कीमत घटाई भी है। कीमतों में वृद्धि 2,000 से 2,500 रूपए है, वहीं 1,000 रूपए की कटौती की गई है।

यामाहा ने सबसे पहली मूल्य वृद्धि अपने YZF-R15 V3 के लिए किया है, जो कि थंडर ग्रे, मैटेलिक रेड, रेसिंग ब्लू और डार्क नाइट के लिए समान रूपए से 2,000 रुपए है। कीमतों में वृद्धि के बाद इस मोटरसाइकिल का ग्रे और रेड कलर वेरिएंट 1,56,600 रूपए, ब्लू कलर वेरिएंट 1,57,700 रूपए और डॉर्क नाइट कलर वेरिएंट 1,58,700 रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) में उपलब्ध है।

यामाहा एफजेड एफआई वी3 की कीमतों में कुल मिलाकर 2,500 रूपए की वृद्धि की गई है। इस तरह खरीददारों के लिए इस मोटरसाइकिल के मैटेलिक ब्लैक कलर वेरिएंट और रेसिंग ब्लू कलर वेरिएंट की कीमत 1,07,200 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) हो गई है। इसी तरह एफजेडएस एफआई वी3 की कीमतें विंटेज ग्रीन कलर को छोड़कर सभी वेरिएंट की कीमतों में समान रूप से 2,500 रूपए की तक वृद्धि की गई है।

BS6 Yahama YZF r15

कीमतों में वृद्धि के बाद खरीददारों के लिए अब एफजेडएस एफआई वी3 का मैट रेड. मैट ब्लू, और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट 1,10,700 रूपए में उपलब्ध है, जबकि डॉर्क नाइट वेरिएंट 1,12,200 रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) में उपलब्ध है, जो कि करीब 2.31 फीसदी की वृद्धि है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि यामाहा ने हाल ही में देश में अपने स्कूटर फैसिनो के हाइब्रिड एडिशन को लॉन्च किया है, लेकिन अब कंपनी ने कुछ ही दिनों में इसकी कीमतें बढ़ा दी हैं।

खरीददारों के लिए फैसिनो हाइब्रिड के ड्रम ब्रेक वेरिएंट 70,000 रूपए और डिस्क ब्रेक वेरिएंट 75,530 में लॉन्च की गई है, लेकिन कंपनी ने अब दोनों मॉडल की कीमतें 2,000 रूपए तक बढ़ा दी है। इस तरह खरीददारों के लिए अ फैसिनो का ड्रम ब्रेक वेरिएंट 72,000 रूपए और डिस्क ब्रेक वेरिएंट 77,530 रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) में उपलब्ध है।

yamaha Fascino Hybrid Scooter

हालांकि यामाहा ने एमटी-15 की कीमतों में 1,000 रुपए की कटौती करके एक आश्चर्यजनक कदम उठाया है, जो कि एमटी-15 के मैटेलिक ब्लैक और डार्क मैट ब्लू वेरिएंट पर लागू होता है, जबकि आइस फ्लू वर्मिलियन वेरिएंट की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। कीमतों में कटौती के बाद अब एमटी-15 का मैटेलिक ब्लैक और डार्क मैट ब्लू वेरिएंट 1,44,900 रूपए में उपलब्ध है, जबकि आइस फ्लू वर्मिलियन वेरिएंट की 1,45,900 रूपए की कीमत पहले की तरह बरकरार (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।