भारत में Yamaha FZS-Fi Vintage Edition हुई लॉन्च, कीमत 1.09 लाख

Yamaha FZS-Fi Vintage Edition

यामाहा के FZS-Fi विंटेज एडिशन को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्राप्त हुई है, जिसके कारण इसकी कीमत में 5,000 रूपए की वृद्धि हुई है

यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) भारत ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल यामाहा एफजेडएस-एफआई (Yamaha FZS-Fi) के एक विशेष एडिशन को लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने यामाहा एफजेडएस-एफआई विंटेज एडिशन (Yamaha FZS-Fi Vintage Edition) का नाम दिया है। इस नए एडिशन की कीमत 1.09 लाख (शोरूम) रूपए तय की गई है।

बता दें कि यामाहा के FZS-FI स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 1,04,700 रूपए है, जबकि कंपनी ने हाल ही में इसके Dark Knight edition को भी पेश किया था, जिसकी कीतम 1,07,700 (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रूपए है। यामाहा ने इस स्पेशल एडिशन को इस एफजेड सीरीज के भारत में 10 साल पूरे करने पर उन लोगों के लिए लॉन्च किया है, जो यामाहा की बाइक के प्रशंसक हैं।

स्पेशल एडिशन को मिले ट्रीटमेंट की बात करें तो इसे लेदर फिनिश सीट कवर के साथ एक विशेष ग्रीन पेंट जॉब मिली है, जबकि इसके अतिरिक्त यह अलग-अलग बॉडी ग्राफिक्स भी प्राप्त करता है। बाइक में किए गए सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आया है, जो कि यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन से कनेक्ट करने की अनुमति देता है।

Yamaha FZS-Fi Vintage Edition

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के चेयरमैन Motofumi Shitara ने कहा कि हम भारत में ग्राहकों को बेहतर मोटरसाइकिल अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज हमने अपने FZS-FI एडिशन में विंटेज एडिशन को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी स्मार्ट सुविधाओं के साथ पेश किया है। साथ ही हम भविष्य में बाइक चलाने के शौकीनों के लिए और अधिक उत्साह लाना जारी रखेंगे।

इस बाइक को पावर देने के लिए 149cc वाला SOHC, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिला है, जो कि 7,250 आरपीएम पर 12.4 पीएस की पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.6 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स में रखा गया है। सस्पेंशन सेटअप में एक टेलिस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट है, जबकि रियर की तरफ 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन के साथ है।

Yamaha FZS-Fi Vintage Edition

ब्रेकिंग बात करे तो फ्रंट में 282 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिमी डिस्क मिला है। बाइक के साथ स्टैंडर्ड के तौर पर सिंगल चैनल ABS के साथ आता है। जैसा कि पहले ही बताया कि इस एडिशन की कीमत 1,09,700 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है, जो कि अपने स्टैंडर्ड म़ॉडल से करीब 5,000 रुपये ज्यादा महंगा है।