यामाहा एफजेड25 – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

Yamaha-fz25-motogp-edition.jpg

यामाहा एफजेड25 को 249 सीसी, 4-स्ट्रोक्स, SOHC, 2-वॉल्व, एयरकूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो 20.8 पीएस की पावर और 20.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

यामाहा मोटर ने 1985 में एक संयुक्त उद्यम के रूप में भारत में अपना प्रवेश किया था और वर्तमान में कंपनी का सूरजपुर (उत्तर प्रदेश), फरीदाबाद (हरियाणा) और कांचीपुरम (तमिलनाडु) में 3 अत्याधुनिक संयंत्र हैं। इन संयंत्रों में कंपनी घरेलू और विदेशी बाजारों के लिए दोपहिया वाहनों और उनके सायकल पार्ट के उत्पादन करने का कार्य करती है। वर्तमान में कंपनी के पोर्टफोलियो में स्पोर्ट्स मॉडल YZF-R15 मोटरसाइकिल से लेकर फैसिनो 125 Fi स्कूटर जैसे दर्जनों दोपहिया वाहन है।

कंपनी भारत में नैकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक यामाहा एफजेड25 की भी बिक्री करती है, जो कि 250 सीसी रेंज में पेश की जाती है। एफजेड सीरीज के अंतर्गत आने वाली यह मोटरसाइकिल एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप के साथ बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट जैसे दमदार फीचर्स से लैस की गई है और अपने टफ कैरेक्टर के कारण युवाओं के बीच काफी पसंद की जाती है। कंपनी इस मोटरसाइकिल को “हर दिन रोमांच” के रूप में परिभाषित करती है।

यामाहा एफजेड25 का लॉन्च

यूं तो एफजेड सीरीज साल 2008 से ही अस्तित्व में है, लेकिन यामाहा एफजेड25 को पहली बार 2017 में भारत में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में एफजेड25 देश में 1 अप्रैल 2020 में लागू हुए बीएस6 मानकों को पूरा करती है, जिसके बीएस6 वर्जन को जुलाई 2020 में लॉन्च किया गया था।yamaha FZ25-3

यामाहा एफजेड25 की कीमत

भारत में यामाहा एफजेड25 को 3 अलग-अलग कलर में पेश किया गया है, जिसकी कीमतें भी अलग-अलग हैं। मैटेलिक ब्लैक कलर वेरिएंट और रेसिंग ब्लू कलर वेरिएंट की कीमत 1,34,800 रूपए और मोटोजीपी एडिशन की कीमत 1,36,800 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

Yamaha-fz25-motogp-edition-2.jpg

यामाहा एफजेड25 का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

यामाहा एफजेड25 को पावर देने के लिए 249 सीसी, 4-स्ट्रोक्स, SOHC, 2-वॉल्व, एयरकूल्ड, एफआई इंजन मिलता है, जो कि 8000 आरपीएम पर 20.8 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 20.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। कंपनी का दावा है कि यामाहा एफजेड25 एक लीटर में 50.33 किलोमीटर का माइलेज देती है और इसकी अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रति घंटे की है।

yamaha FZ25-2

यामाहा एफजेड25 का आकार

यामाहा एफजेड25 के आकार की बात करें तो यह 2,015 मिमी लंबी, 775 मिमी चौड़ी और 1,075 मिमी ऊंची है। इसके सीट का ऊंचाई 795 मिमी और व्हीलबेस 1,360 मिमी का है। मोटरसाइकिल का ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिमी का है। वहीं इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 14 लीटर की है, जबकि इसका कुल वजन 153 किलो है।

यामाहा एफजेड25 का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

यामाहा एफजेड25 एक एग्रेसिव लुक वाली मोटरसाइकिल है और इसे आकर्षक लॉन्ग वाईजर, प्रोटेक्शन के लिए हैंडल ग्रिप पर ब्रश गार्ड व शानदार अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसका फ्रंट और रियर लुक भी काफी स्पोर्टी है, जबकि इसका स्पोर्टी हेडलैम्प और आक्रामक बॉडी पैनल इसके लुक को और भी दमदार बनाते हैं।

Yamaha-fz25-motogp-edition-3.jpg

खरीदादारों के लिए यह मोटरसाइकिल मैटेलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू और मोटोजीपी एडिशन के साथ तीन कलर में उपलब्ध है। फीचर्स के रूप में मोटरसाइकिल को मल्टी-फंक्शन नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डीआरएल, बाई फंक्शन एलईडी हेडलाइट, अंडर काऊलिंग तथा साइड स्टैंड के साथ कट ऑफ इंजन स्विच दिया गया है।

यामाहा एफजेड25 के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

यामाहा एफजेड25 को डायमंड फ्रेम चेसिस पर विकसित किया गया है और सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजेस्टेबल मोनोक्रॉस दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ फ्रंट में 282 मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक के फ्रंट टायर का साइज 100/ 80-17M/ C 52P है, जबकि रियर टायर का साइज 140/ 70-17M/ C 66S है, जो कि ट्यूबलेस है।

yamaha FZ25-4

यामाहा एफजेड25 के प्रतिद्वंदी

भारत में यामाहा एफजेड25 का मुकाबला बजाज डोमिनॉर 250 से है।