यामाहा FZ 25 और FZS 25 की कीमतों में 19,300 रुपए तक की हुई कटौती

Yamaha FZ25

यामाहा ने भारतीय बाजार में एफजेड 25 की कीमत में 18,800 रुपए और एफजेडएस 25 की कीमत में 19,300 रूपए की कटौती की है

एक ओर भारत में जहाँ कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों में लगातार वृद्धि कर रहे हैं, वहीं यामाहा ने अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल एफजेड 25 और एफजेडएस 25 की कीमतों में कमी की है। निर्माता ने भारत में एफजेड 25 की कीमत में 18,800 रुपए और एफजेडएस 25 की कीमत में 19,300 रूपए की कटौती की है।

इस तरह अब यामाहा एफजेड 25 की कीमत 1,34,800 रूपए हो गई है, जबकि एफजेडएस 25 की कीमत 1,39,300 (एक्स-शोरूम) रूपए हो गई है, जो कि काफी किफायती है। इस तरह यह दोनों क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिल अब यामाहा YZF R15 v3 (1.52 लाख रुपए से लेकर 1.54 लाख रुपए) और MT-15 (1.40 लाख रुपए से लेकर 1.41 लाख रुपए) की तुलना में अधिक किफायती हो गई हैं।

यामाहा ने कहा है कि इनपुट लागत में कमी के कारण इन मॉडलों की कीमतों में कमी की गई है। निर्माता ने अपने संभावित ग्राहकों को लाभ देने का फैसला किया है और इससे इन मॉडलों की बिक्री में वृद्धि होने की उम्मीद है। कंपनी ने बाइक्स की कीमतों को कम करने के अलावा इनमें कोई बदलाव नहीं किया है।

Yamaha FZ 25 & FZ S

यामाहा एफजेड 25 और एफजेडएस 25 को पावर देने के लिए 249 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 20.8 पीएस की पावर और 20.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। यह इंजन 5-स्पीड सीक्वेंशियल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है। दोनों मोटरसाइकिलों में कई प्रभावशाली विशेषताएं भी हैं, जिनमें आल न्यू डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम (एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ) आदि हैं।

फ्रंट सस्पेंशन को टेलिस्कोपिक फोर्क्स की एक जोड़ी द्वारा कंट्रोल किया जाता है, जबकि रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन है। बाइक के दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय व्हील हैं, जो कि ट्यूबलेस टायर (100/80 फ्रंट और 140/70 रियर) के साथ सवारी करते हैं। स्टैंडर्ड के रूप में यामाहा एफजेड 25 और एफजेडएस 25 ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक से लैस है।

बता दें कि इन दिनों यामाहा इंडिया भारतीय बाजार में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसका नाम एफजेड-एक्स है। इस आगामी मॉडल में रेट्रो-थीम वाला डिज़ाइन होगा और इसे पावर देने के लिए 149 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो कि 12.4 पीएस की पावर और 13.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है।