भारत में यामाहा फैसिनो 125 हाइब्रिड हुआ लॉन्च, कीमत 70,000 रूपए से शुरू

yamaha Fascino Hybrid Scooter

यामाहा फैसिनो 125 हाइब्रिड 125 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है

यामाहा इंडिया ने पिछले महीने यामाहा फैसिनो 125 हाइब्रिड स्कूटर का अनावरण किया था और तब से ही देश में इस स्कूटर के लॉन्च का इंतजार किया जा रहा था। अब कंपनी ने भारत में यामाहा फैसिनो 125 हाइब्रिड को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 70,000 रुपए रखी गई है, जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 76,530 रुपए (एक्स-सोरूम) रखी गई है।

फीचर्स के रूप में यामाहा फैसिनो 125 हाइब्रिड को एलईडी हेडलैंप, टेल लैंप, एलईडी DRLs, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जबकि राइडर यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ऐप के माध्यम से लोकेशन, आंसर बैक, राइडिंग हिस्ट्री, पार्किंग रिकॉर्ड और हैजर्ड लैंप फंक्शन जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकता है।

हालांकि उक्त सुविधा केवल डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए है, जबकि अतिरिक्त सुविधाओं में वैकल्पिक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी शामिल है। खरीददारों के लिए लॉन्च हुए यह स्कूटर इस महीने के अंत तक बाजार में उपलब्ध होंगे और संभवतः उसी वक्त से इनकी डिलीवरी भी शुरू होगी।

yamaha fascino-2खरीददारों के लिए डिस्क ब्रेक वैरिएंट विविड रेड स्पेशल, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, येलो कॉकटेल, मैट ब्लैक स्पेशल, कूल ब्लू मेटैलिक, सियान ब्लू, विविड रेड और मैटेलिक ब्लैक कलर विकल्प में उपलब्ध है, जबकि ड्रम ब्रेक वेरिएंट विविड रेड, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, कूल ब्लू मेटैलिक, येलो कॉकटेल, सियान ब्लू और मेटालिक ब्लैक पेंट विकल्प में उपलब्ध है।

फैसिनो 125 हाइब्रिड 125 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 8.2 पीएस की पावर और 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। स्कूटर में किया गया सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में ही देखा जा सकता है, जिसे स्मार्ट मोटर जेनरेटर (एसएमजी) द्वारा बूस्ट किया गया है, जो अनिवार्य रूप से माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के रूप में कार्य करता है।

yamaha fascinoभारत में यामाहा फैसिनो 125 का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस 125 और टीवीएस एनटॉर्क 125 से है, जबकि यामाहा भारत में जल्द ही RayZR हाइब्रिड को भी लॉन्च करेगी, क्योंकि इस स्कूटर का भी अनावरण फैसिनो हाइब्रिड के साथ किया गया था। यह स्कूटर भी 125 सीसी, SMG- बूस्टेड पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि डिस्क ब्रेक, एलईडी हेडलाइट और ब्लूटूथ-इनेबल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसी सुविधाओं के साथ लैस होगा।