विश्व ईवी दिवस 2021: भारत में उपलब्ध टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारें

MG ZS Electric

यहाँ विश्व इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) दिवस पर उन टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानिए, जो कि भारतीय बाजार में खरीददारों के लिए उपलब्ध है

भविष्य में वैकल्पिक उर्जा स्त्रोतों से संचालित होने वाले वाहनों की संभावनाओं को देखते हुए दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में तेजी से इजाफा हो रहा है और भारत की सूरत इससे अलग नहीं है। एक ओर जहाँ भारत सरकार साल 2030 तक डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की मात्रा को कम करने के लक्ष्य को साथ लेकर चल रही है, वहीं वह इन वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाओं की पेशकश भी की जा रही है। राज्य सरकारें भी अपने यहाँ ईवी पॉलिसी लागू कर रही हैं।

भारत में विभिन्न वाहन निर्माता भी सरकार की इस सोच के साथ कदमताल कर रही हैं और भविष्य में बनने जा रही संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए बड़ा निवेश कर रही हैं। 2020 आटो एक्सपो का थीम भी इलेक्ट्रिक व्हीकल था और यही वजह है कि इस सेगमेंट में देश में भी इन दिनों हलचल देखी जा रही है। हालांकि अभी भारत में ईवी सेगमेंट अपने प्रारंभिक अवस्था में है और अभी बहुत सफऱ तय करना है, लेकिन इसकी शुरूआत काफी सकारात्मक है। हम यहाँ आपको विश्व ईवी दिवस पर भारत में उपलब्ध टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. टाटा नेक्सन ईवी

टाटा नेक्सन ईवी को साल 2020 की शुरूआत में लॉन्च किया गया था और वर्तमान में यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इस एसयूवी में 129 पीएस वाले स्थायी चुंबक एसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 30.2 kWh वाले लिथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित है। यह बैटरी पैक भी आईपी67 प्रमाणित है, जो एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर एसयूवी को 312 किमी (ARAI-रेटेड) से भी ज्यादा रेंज देने में सक्षम बनाती है।नेक्सन ईवी के बैटरी पैक को फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके करके 0 से 80 फीसदी तक महज 60 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, जबकि होम सॉकेट से 8 घंटे का समय लगता है। वर्तमान में टाटा नेक्सन ईवी खरीददारों के लिए एक्सएम, एक्सजेड प्लस, एक्सजेड प्लस LUX, डार्क एक्सजेड प्लस और डार्क एक्सजेड प्लस LUX के साथ पाँच वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 13.99 लाख रूपए से लेकर 16.85 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक रखी गई है।

2. टाटा टिगोर ईवी

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में देश में 2021 टाटा टिगोर ईवी को लॉन्च किया है, जो कि नेक्सन ईवी की तरह ही जिपट्रॉन तकनीक से लैस है। यह 26 kWh वाले लिथियम-आयन बैटरी से संचालित है, जो कि IP67 सर्टिफाइड है। यह बैटरी पैक स्थायी चुंबकीय सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है, जो कि 73 बीएचपी की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।2021 टाटा टिगोर ईवी केवल 5.7 सेकंड में 0 से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। यह कार एक बार चार्ज होने पर 306 किमी (ARAI-रेटेड) तक की रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक सेडान की सबसे खास बात यह है कि अब यह निजी खरीददारों के लिए भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 11.99 लाख रूपए से लेकर 13.14 लाख रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत) तक रखी गई है।

3. एमजी जेडएस ईवी

एमजी मोटर इंडिया ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य को देखते हुए साल 2020 की शुरूआत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया था और इसे एक्साइट और एक्सक्लूसिव के साथ दो वेरिएंट में बेचा जाता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 44.5 kWh बैटरी पैक के साथ सिंक्रोनस मोटर दिया गया है, जो कि 142.7 पीएस की पावर और 353 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है।

एमजी मोटर्स का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 419 किमी तक की रेंज देती है, जबकि फ़ास्ट चार्जिंग की मदद से इसके बैटरी पैक को 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है तो वहीं होम सॉकेट की मदद से इसे 6 से 8 घंटों में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। वर्तमान में इसकी कीमत एक्साइट वेरिएंट के लिए 20.99 लाख रुपए और एक्सक्लूसिव वेरिएंट के लिए 24.18 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

4. हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

भारत में हुंडई कोना ईवी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी रही है, जिसे हुंडई ने 2019 में लॉन्च किया था। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 39.2 kWh वाले बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जो 100 kW मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है और फ्रंट व्हील को पावर भेजता है। यह मोटर 131 बीएचपी की पावर और 395 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है।

हुंडई का दावा है कि कोना इलेक्ट्रिक एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 452 किमी की रेंज (ARAI-रेटेड) प्रदान करती है और यह मात्र 9.7 सेकंड में ट्रिपल डिजिट में स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इस एसयूवी के बैटरी पैक को रेग्यूलर चार्जर की मदद से 7 से 8 घंटे में और फास्ट चार्जर की मदद से 1 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 23.79 लाख से लेकर 23.97 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक है।

5. महिंद्रा ई-वेरिटो

वास्तव में महिन्द्रा ई-वेरिटो को भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार माना जा सकता है और इसे महिंद्रा ने साल 2016 में लॉन्च किया था। महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट ई-वेरिटो डी2 और डी6 में उपलब्ध है, जो कि एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 110 किमी (ARAI-रेटेड) की रेंज देने में सक्षम है। इसे 4-डोर पावर विंडो सनवाइज़र, ड्राइवर साइड एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, हाइट एडजस्टेबल सीट बेल्ट और डिजिटल इम्मोबिलाइज़र आदि मिलते हैं।

महिंद्रा ई-वेरिटो में थ्री-फेज़ 72 वोल्ट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिसे 31 किलोवॉट की बैटरी पैक से पावर मिलता है। यह मोटर 41 पीएस की पावर और 91 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक सेडान की अधिकतम रफ्तार 86 किमी प्रति घंटा तक है। वर्तमान में ई-वेरिटो की कीमत 10.15 लाख रूपए से लेकर 10.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।