दिसंबर में टाटा कारों को खरीदने से पहले जाने वेटिंग – नेक्सन, टियागो, अल्ट्रोज़, पंच, सफारी

tata nexon-15
Pics Source: Shrihari Wayal

दिसंबर 2022 में टाटा नेक्सन के चुनिंदा वेरिएंट पर बीस हफ्ते तक की वेटिंग है जबकि हैरियर की डिलीवरी के लिए 5 हफ्ते का इंतज़ार का करना पड़ रहा है

वर्तमान में टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में नेक्सन भारतीय बाजार में अपने सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल के रूप में है। कॉम्पैक्ट एसयूवी इस कैलेंडर साल में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है और पिछले महीने यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर कार थी। नेक्सन को एक विशाल रेंज में पेश किया गया है और मैनुअल वैरिएंट के लिए इसकी प्रतीक्षा अवधि 8 से 10 हफ्ते की है।

वहीं इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के AMT वैरिएंट पर 16 से लेकर 20 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि है। वहीं पंच माइक्रो एसयूवी को बाजार में आए अभी एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है और ग्राहकों के बीच इसे काफी पसंद किया जा रहा है। भारत में टाटा पंच की कीमत 5.99 लाख रूपए से लेकर 9.53 लाख रूपए तक जाती है।

यह हर महीने भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कारों की सूची में शामिल रही है और इसके चुनिंदा मैनुअल वेरिएंट के लिए 26 सप्ताह तक की प्रतीक्षा अवधि है। वहीं टाटा पंच के एएमटी संस्करण की प्रतीक्षा अवधि 6 से 12 सप्ताह की है। टियागो कॉम्पैक्ट हैचबैक वर्तमान में टाटा के पोर्टफोलियो में सबसे किफायती मॉडल है।

tata jet edition

टाटा कारें वेटिंग पीरियड दिसंबर 2022
टाटा अल्ट्रोज़ डीजल MT 6 से लेकर 10 हफ्ते तक
टाटा अल्ट्रोज़ पेट्रोल DCT 5 से लेकर 8 हफ्ते तक
टाटा अल्ट्रोज़ पेट्रोल MT 3 से लेकर 5 हफ्ते तक
टाटा हैरियर 3 से लेकर 5 हफ्ते तक
टाटा सफारी 3 से लेकर 5 हफ्ते तक
टाटा नेक्सन AMT 16 से लेकर 20 हफ्ते तक
टाटा नेक्सन MT 8 से लेकर 10 हफ्ते तक
टाटा टिगोर CNG 6 से लेकर 8 हफ्ते तक
टाटा टिगोर पेट्रोल MT 6 से लेकर 8 हफ्ते तक
टाटा टिगोर पेट्रोल AMT 12 से लेकर 14 हफ्ते तक
टाटा टियागो CNG 3 से लेकर 20 हफ्ते तक
टाटा टियागो पेट्रोल MT 5 से लेकर 8 हफ्ते तक
टाटा टियागो पेट्रोल AMT 12 से लेकर 14 हफ्ते तक
टाटा पंच पेट्रोल MT 3 से लेकर 26 हफ्ते तक
टाटा पंच पेट्रोल AMT 6 to 12 weeks

इसके पेट्रोल एमटी के लिए 5 से 8 हफ्ते, पेट्रोल एएमटी के लिए 12 से 14 हफ्ते और टियागो सीएनजी के लिए 3 से 20 हफ्ते की प्रतीक्षा अवधि है। अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक की बिक्री संख्या हाल ही में बहुत प्रभावशाली नहीं रही है और इसके पेट्रोल एमटी के लिए 3 से 5 सप्ताह, पेट्रोल डीसीटी के लिए 5 से 8 सप्ताह और डीजल एमटी के लिए 6 से 10 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि है।

वहीं टाटा हैरियर मिडसाइज़ एसयूवी की प्रतीक्षा अवधि 3 से 5 सप्ताह की है और तीन-पंक्ति वाली सफारी खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए दिसंबर 2022 के महीने में हैरियर के समान प्रतीक्षा अवधि है। भारत में इन दोनों एसयूवी को अगले साल फेसलिफ्ट अपडेट मिलने की उम्मीद है।

tata tigorवहीं टिगोर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की प्रतीक्षा अवधि 6 से 8 हफ्ते की है, जबकि सीएनजी वैरिएंट की डिलीवरी के लिए 6 से 8 हफ्ते का इंतज़ार करना पड़ेगा। वहीं पेट्रोल एएमटी वैरिएंट की प्रतीक्षा अवधि 12 से 14 सप्ताह की है।