फरवरी 2023 में मारुति एरिना रेंज की कारों पर वेटिंग पीरियड – ऑल्टो, स्विफ्ट, ब्रेज़ा, वैगनआर

2022 maruti brezza-21
Pic Source: Biju K Balakrishnan

एरिना रेंज की मारूति सुजुकी ब्रेजा के बेस LXI वेरिएंट के लिए सबसे ज्यादा 10 महीने की वेटिंग है, जबकि सेलेरियो सीएनजी पर सबसे कम एक महीने की वेटिंग है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) भारत में अपने एरिना डीलरशिप के माध्यम से सस्ती यात्री कारों की एक पूरी सीरीज की बिक्री करती है और इनकी बाजार में काफी डिमांड है। यही वजह है कि इन कारों की डिलीवरी की लिए भी लम्बा इंतज़ार करना पड़ता है। मारूति कारों के मॉडल वाइज प्रतीक्षा अवधि की बात करें तो सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट पर सबसे कम एक महीने का वेटिंग पीरियड है, जबकि पेट्रोल ऑटोमैटिक के लिए तीन महीने का इंतज़ार करना पड़ता है।

इसी प्रकार डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान की भी भारत में काफी मांग है और इसके मैनुअल वर्जन पर तीन महीने का वेटिंग है। वहीं AMT मॉडल पर दो महीने का वेटिंग है। मारूति सुजुकी की लोकप्रिय एमपीवी एर्टिगा के सीएनजी वेरिएंट का मालिक बनने के लिए आपको आठ महीने का इंतजार करना होगा। वहीं पेट्रोल एएमटी के लिए सात महीने और पेट्रोल एटी के लिए आठ महीने का इंतजार करना होगा।

फरवरी 2023 में टूर एम और टूर एस की प्रतीक्षा अवधि क्रमश: नौ और सात महीने है, जबकि एस-प्रेसो की प्रतीक्षा अवधि केवल दो महीने है। इतनी ही प्रतीक्षा अवधि टूर एच3 के लिए भी है। वहीं ईको एम्बुलेंस के पेट्रोल वर्जन पर आठ महीने की प्रतीक्षा अवधि है। मारूति सुजुकी की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा के बेस LXI वेरिएंट की प्रतीक्षा अवधि दस महीने की है जबकि VXI, ZXI, ZXI+ मैनुअल वेरिएंट की डिलीवरी के लिए 5 महीने का इंतज़ार करना होगा।

Suzuki Spresso_-2

मॉडल  वेटिंग पीरियड
1. मारुति सुजुकी सेलेरियो 1 महीना (सीएनजी), 3 महीने (पेट्रोल एएमटी)
2. मारुति सुजुकी डिजायर 3 महीने (सीएनजी), 2 महीने (एएमटी)
3. मारुति सुजुकी एर्टिगा 8 महीने (सीएनजी) ), 7 महीने (पेट्रोल एमटी), 8 महीने (पेट्रोल एटी)
4. मारुति सुजुकी टूर एम 9 महीने (सीएनजी)
5. मारुति सुजुकी टूर एस 7 महीने (सीएनजी)
6. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 2 महीने
7. मारुति सुजुकी Tour H3 2 महीने (CNG)
8. मारुति सुजुकी ईको एम्बुलेंस 8 महीने (पेट्रोल)
9. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 10 महीने (LXI), 5 महीने (VXI, ZXI, ZXI+), 8 महीने (पेट्रोल AT)
10. मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 2 महीने
11. मारूति सुजुकी स्विफ्ट 2 महीने
12. मारूति सुजुकी वैगनआर 4 महीने

इसी प्रकार 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस वेरिएंट के लिए आठ महीने का इंतजार करना होगा। वहीं एंट्री-लेवल की ऑल्टो K10 हैचबैक कुछ समय पहले अपने नए जेनरेशन के साथ वापस आई है और इस वक्त इस गाड़ी का मालिक बनने के लिए आपको 2 महीनें का इंतज़ार करना होगा।

वहीं मारुति स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक की प्रतीक्षा अवधि दो महीने की है। वहीं वैगनआर हैचबैक की डिलीवरी के लिए चार महीने का इंतजार करना होगा। बता दें कि मारुति सुजुकी इस साल कई नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें अप्रैल 2023 में फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी और मई के आसपास जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी को पेश किया जाएगा।

Maruti Suzuki Swift

मारूति सुजुकी की योजना में भविष्य में एक नई 7-सीटर एमपीवी को भी पेश करना है, जो कि मूलतः हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा इनोवा हाइक्रास का रिबैज वर्जन होगा।