भारत में किआ EV6 का जल्द खत्म होगा इंतजार, 26 मई से शुरू होगी बुकिंग

kia ev6-5

किआ EV6 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 58kWh और 77.4kWh के साथ दो बैटरी विकल्पों में पेश किया जाता है, जिसके साथ 510 किमी की रेंज का दावा है

किआ इंडिया आगामी ईवी6 के साथ भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी शुरुआत की तैयारी कर रही है। कंपनी किआ ईवी6 की बुकिंग 26 मई से शुरू करेगी और इसके बाद इसे देश में कभी भी लॉन्च कर दिया जाएगा। यह कार भारत में किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार भी होगी। भारत में किआ ईवी6 को सीबीयू रूट के माध्यम से लाया जाएगा और शुरुआत में यह केवल 100 यूनिट तक ही सीमित होगी। बाद में मांग के अनुसार इसकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने मई 2021 में इस इलेक्ट्रिक वाहन का विश्व स्तर पर खुलासा किया था। किआ EV6 ब्रांड के नए डिजाइन दर्शन ऑपोजिट्स यूनाइटेड पर आधारित है और इसे नए इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर विकसित किया गया है। इस कार को टाइगर फेसिया दिया गया है और यह सिक्वेंशनल डाइनेमिक लाइट पैटर्न के साथ स्लीक डीआरएल द्वारा पूरक है। इसके ओवरआल सुंदरता को बढ़ाने के लिए साइड प्रोफाइल को आधुनिक और एयरोडाइनेमिक डिजाइन द्वारा हाइलाइट किया गया है।

कुल मिलाकर इसे ऐसे स्टाइलिंग एलिमेंट मिलते हैं जो इसके स्पोर्टी कैरेक्टर को बढाने का कार्य करते हैं। इसका इंटीरियर फिजिकल बटन के कम इस्तेमाल के साथ प्रीमियम दिखता है। इसे 12.3 इंच का ट्विन-स्क्रीन लेआउट मिलता है, जिसमें एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरा टचस्क्रीन के लिए है। कार को हारिजेंटल एसी वेंट, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एआई-आधारित एचयूडी और एडीएएस तकनीक आदि मिलेंगे।kia ev6 spied in india-2किआ EV6 रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव विकल्पों में उपलब्ध होगी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसे 58kWh और 77.4kWh के साथ दो बैटरी विकल्पों में पेश किया गया है। ड्राइविंग रेंज को बढ़ाने के लिए इसे इनेर्जी रिकपरेशन टेक्नोलाजी दी गयी है। कंपनी ने इसके 2WD वर्जन में 77.4 kWh बैटरी पैक के साथ एक बार चार्ज होने पर 510 किलोमीटर की रेंज का दावा किया है।

यह अधिकतम 605 न्यूटन मीटर के टॉर्क के साथ केवल 5.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। 77.4 kWh बैटरी पैक को 225 बीएचपी वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है, जो रियर व्हील को शक्ति प्रदान करता है और वहीं AWD मॉडल में 321 बीएचपी की पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर है, जो सभी व्हील को पावर देता है।kia ev6-6दूसरी ओर 58.0kWh बैटरी पैक वाला वर्जन केवल 6.2-सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है, जिसमें AWD वर्जन में 605 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न होता है। इसे 168 बीएचपी की वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है, जो रियर व्हील को पावर देता है। वहीं AWD मॉडल के साथ 232 बीएचपी की पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर है, जो सभी व्हील को पावर देता है।